IAS डॉ हरिओम के लिए सायबान में महफ़िल का आयोजन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

IAS डॉ हरिओम के लिए सायबान में महफ़िल का आयोजन

अज़हर उमरी, नई दिल्ली। देश के मशहूर ग़ज़ल गायक डॉ हरिओम ( आई ए एस ) की एक महफ़िल का आयोजन फैडरेशन फॉर ग्लोबल कल्चर की तहत बसंत कुञ्ज नई दिल्ली स्थित सायबान के मंच पर २७ अप्रैल शाम ७ बजे किया जा रहा है। विस्तृत जानकारी देते हुए फेडरेशन के महासचिव तारिक़ फ़


IAS डॉ हरिओम के लिए सायबान में महफ़िल का आयोजन अज़हर उमरी, नई दिल्ली। देश के मशहूर ग़ज़ल गायक डॉ हरिओम ( आई ए  एस ) की एक महफ़िल का आयोजन फैडरेशन फॉर ग्लोबल कल्चर की तहत बसंत कुञ्ज नई दिल्ली स्थित सायबान के मंच पर २७ अप्रैल शाम ७ बजे किया जा रहा है।

विस्तृत जानकारी देते हुए फेडरेशन के महासचिव तारिक़ फ़ैज़ी ने कहा कि डॉ हरिओम वरिष्ठ आई  ए एस होने के साथ साथ शायर, अफसाना निगार और कहानीकार के साथ ग़ज़ल गायक है, डॉ साहब का  जन्म उत्तर प्रदेश के अमेठी ज़िला की कटारी गांव के हुआ, उच्च  शिक्षा इलाहबाद विश्वद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्वद्यालय से हुई, गढ़वाल विश्विद्यालय से पी जी की डिग्री हासिल की।

इनके  दो संकलन प्रकाशित हो चुके है,  तितलियों  का शोर शीर्षक पर कहानियो का संकलन प्रकाशित हो चुका है, डॉ हरिओम की ग़ज़ल गायकी में गहरी दिलचस्मी है, ग़ज़ल गायकी के चार एल्बम बाजार में मौजूद है, इंक़लाबी शायर फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ समर्पित एल्बम  रंग बेरंग है,  डॉ १९९७ बैंच के आई ए एस अधिकारी है, आप उत्तर प्रदेश के तमाम ज़िलों में जिला अधिकारी रहे,  इसके साथ सरकार के कई विभाग में तैनात होकर अपनी ज़िम्मेदारी को पूरा किया।