वोटर आई-डी न होने पर इन 11 वैकल्पिक पहचान पत्रों से डाल सकेंगे वोट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

वोटर आई-डी न होने पर इन 11 वैकल्पिक पहचान पत्रों से डाल सकेंगे वोट

वोटर आई-डी न होने पर इन 11 वैकल्पिक पहचान पत्रों से डाल सकेंगे वोट


फिरोजाबाद।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने टूण्डला विधान सभा उपचुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्देशो के क्रम में मतदान के समय अपनी पहचान कराने के लिए मतदाताओं को वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों की सूची शनिवार को जारी की है। वोटर कार्ड न होने की दशा में मतदाता इनकी मदद से अपना वोट डाल सकते है।

जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया है कि मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। मगर ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नही कर पाते है।

उन्हे अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए 11 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों जिनमे आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंको एवं डाक घरों द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अतंर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एन0पी0आर0 के अंतर्गत आर0जी0आई0 द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड भारतीय पासपोर्ट फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, राज्य एवं केंद्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र तथा सासंदों तथा विधायकों व विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सहकारी पहचान पत्रों के माध्यम से मतदान कर सकते है।