स्वतंत्रता दिवस: जगह-जगह निकली झांकी बांटी गयी मिठाइयां, चलता रहा बधाइयों का दौर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

स्वतंत्रता दिवस: जगह-जगह निकली झांकी बांटी गयी मिठाइयां, चलता रहा बधाइयों का दौर

राकेश पाण्डेय गाजीपुर। 15 अगस्त व रक्षा बंधन के मौके पर जनपद के सभी शिक्षण संस्थाओ सरकारी व अर्ध सरकारी प्रतिष्ठानों में देश प्रेम व भाई बहन का प्यार जीवन्त हो उठा सड़को पर तिरंगा जुलूस निकले गये और लोगो ने झन्डातोलन के बाद मिठाई खाकर खुशिया मनाई जिल


स्वतंत्रता दिवस: जगह-जगह निकली झांकी बांटी गयी मिठाइयां, चलता रहा बधाइयों का दौर
राकेश पाण्डेय
गाजीपुर। 15 अगस्त व रक्षा बंधन के मौके पर जनपद के सभी शिक्षण संस्थाओ सरकारी व अर्ध सरकारी प्रतिष्ठानों में देश प्रेम व भाई बहन का प्यार जीवन्त हो उठा सड़को पर तिरंगा जुलूस निकले गये और लोगो ने झन्डातोलन के बाद मिठाई खाकर खुशिया मनाई जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पत्नियों व परिजनों को सम्मानित किया।
सत्य ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज में मुख्य प्रबंध निदेशक प्रो० आनंद सिंह ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर डॉ० सानन्द समेत सभी कालेजो के प्रधानाचार्य व शिक्षको के साथ अमित सिंहए दिग्विजय सिंह सहित छात्र छात्राए भी मौजूद रहेए इसी क्रम में दुल्लहपुर में स्थित फौजदार कॉलेज ऑफ़ फॉरमैसी के चेयरमैन लालजी सिंह यादव ने झन्डा रोहण किया इस दौरान डॉ० रामप्रकाश दीना नाथ यादव राहुल यादवए धर्मेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे। डॉ० राममनोहर लोहिया महा विद्यालय झोटरी धामुपुर में झन्डा रोहण अनिल यादव ने किया इस दौरान हरिशंकर तिवारीए अजय शर्माए प्रमोद यादवए डॉ० देवासी यादवए डॉ उपेन्द्र पालए डॉ० शिव नारायण यादवए अखिलेश यादवए डॉ० सविता यादव व डॉ० सुमन मौजूद थीए अर्स पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रबंधक अनिल यादव ने झन्डा रोहण कियाए इस दौरान प्रिंसिपल राजेंद्र यादव आर०एन० कपूरए सुबाष यादवए राजकुमारए नागेन्द्रए उपेन्द्रए संगमए रीनाए अनुपमए सरिताए धर्मेन्द्रए शिवम्ए गजल मिश्रा आदि मौजूद थे।
इस मौके पर जिलाधिकारी बालाजी पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्रा सांसद अफजाल अंसारी पूर्व रेल मंत्री मनोज सिन्हा सदर विधायक संगीता बलवंत जमानियां विधायक सुनीता सिंह जखनियां विद्यालय त्रिवणी राम जहूराबाद के विधायक व भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर तथा पूर्व प्रमुख रमाशंकर सिंह बसपा नेता चंचल सिंहए सैदपुर विधायक सुबाष पासीए डॉ० सानंद कृष्ण सुदामा ग्रुप के प्रबन्धक विजय यादवए गुरु फूलचंद यादवए छोटू यादवए जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव पूर्व विधायक शिबगतुल्लाह अंसारीए बसपा नेता संतोष यादव सपा जिलाध्यक्ष नन्हकू यादव श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के राष्ट्रीय पार्षद पदमाकर पाण्डेय संयुक्त राष्ट्र संघ के पूर्व सलाहकार डॉ० विजेंद्र नाथ रायए भाजपा नेता सचितानन्द सिंहए सचितानंद राय चाचाए पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहाए पूर्व विधायक सुब्बा रामए राजेंद्र यादवए किस्मतिया देवी पूर्व प्रमुख विजय यादव देवकली के प्रधान व पूर्व प्रमुख विजय यादव मोती पासीए अक्षर फाउंडेशन के अध्यक्ष रीना पासीए वाल ग्रीन के महानिदेशक डॉ० मुकेश सिंहए समग्र विकाश इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजभूषण दुबेए रेलवे स्टेशन अधीक्षक रामायन यादवए पी०जी०कॉलेज के महाप्रबंधक व हाई कोर्ट के महा अधिवक्ता विजय सिंहए सिंह कंस्ट्रक्शन के मालिक त्रिभुवन सिंहए पूर्व विधयक सादाब फातमाए रामधारी यादवए हैदर अली टाइगरए मेघबरन सिंह हॉकी अकैडमी के डायरेक्टर तेजू सिंहए सिधौना के प्रधान प्रतिनिधि राजीव सिंहए संजीव सिंह पूर्व विधान परिषद् सदस्य विजय यादव पत्रकार समिति के अध्यक्ष गुलाब राय पूर्व अध्यक्ष अनिल उपाध्यायए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के विजय कुमार मधुरेश व सत्येन्द्र शुक्ल आदि ने जनपद व प्रदेश वाशियों को बधाई देते हुए त्योहारों के इस मौसम में भाई चारा बनाये रखने की अपील की है।
15 अगस्त के मौके पर सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के मुख्य प्रबन्ध निदेशक प्रो० आनंद सिंह ने कहा की 15 अगस्त का नाम आते ही हर हिन्दुस्तानी का रोम रोम खिल जाता है। देश की आजादी के दिन रक्षा बंधन का त्यौहार एक सुखद सन्देश है। इस मौके पर प्रदूषण नियंत्रण के साथ साथ समाज व व्यवस्था में फैली बुराइयों को भी समाप्त करने की शपथ लेनी चाहिए। देश के हर नागरिक का कर्तब्य है कि अब असली लड़ाई प्रदुषण नियंत्रण व शुद्ध पेय जल की है। जिसे लेकर हर व्यक्ति को अपना सहयोग करना चाहिए।