5 दिवसीय ताज रंग महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का होगा संगम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

5 दिवसीय ताज रंग महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का होगा संगम

दानिश उमरी, आगरा। चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव का आयोजन 22 से 26 सितम्बर को होली पब्लिक स्कूल सिकन्दरा में नटरांजलि थिएटर आर्ट द्वारा आयोजित किया जा रहा इसके संदर्भ में आज पत्रकार वार्ता का आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित पिंड बलूची में किया गया ।


5 दिवसीय ताज रंग महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का होगा संगम
दानिश उमरी, आगरा। चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव का आयोजन 22 से 26 सितम्बर को होली पब्लिक स्कूल सिकन्दरा में नटरांजलि थिएटर आर्ट द्वारा आयोजित किया जा रहा इसके संदर्भ में
आज पत्रकार वार्ता का आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित पिंड बलूची में किया गया ।

इस दौरान मनकामेश्वर महंत योगेश पुरी, होली पब्लिक के प्रबंधक संजय तोमर, संजय कर्णवाल, नरेश बेरी, यमुना सत्याग्रही अश्विनी कुमार मिश्र, रवि मेहरोत्रा, बंटी ग्रोवर, नेमीचंद वार्ष्णेय, विनय चंढोक, रितु गोयल, लालाराम तैनगुरिया, रोहित कात्याल व अमित कौरा आदि ने कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार में बताई ।

22 सितम्बर को होली पब्लिक स्कूल सिकन्दरा में सुबह 11 बजे रंगग्राम का उद्घाटन होगा, 11:30 बजे नाट्य पितामह स्वर्गीय राजेन्द्र रघुवंशी को समर्पित नुक्कड़ नाटक की श्रृंखला के साथ ही नृत्य, नाटक व संगीत की विभिन्न प्रतियोगितायें प्रारम्भ होंगी।

शाम को 5 बजे यमुना हाथी घाट पर भव्य यमुना आरती का आयोजन एवं अतिथि देवो भव् की परम्परा पर अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का स्वागत् व सम्मान किया जायेगा।
23 सितम्बर को तीन सत्र में आयोजन होगा, प्रथम सत्र में 11 बजे से नुक्कड़ नाटक, नृत्य व संगीत प्रतियोगिता एवं प्रदर्शन होगा।

द्वितीय सत्र में 2 बजे से काव्य श्रृंगार, सप्त-ऋषि सम्मान,नृत्य, नाट्य संगीत व रंगारंग कार्यक्रम होंगे।  तृतीय सत्र 6 बजे से नाटक, नृत्य व संगीत, ग्रुप डांस,कलासाधक सम्मान होंगे।

24 सितम्बर को तीन सत्र में आयोजन होगा।प्रथम सत्र में 11 बजे से नुक्कड़ नाटक, नृत्य व संगीत प्रतियोगिता एवं प्रदर्शन होगा। द्वितीय सत्र में 2 बजे से पारम्परिक परिधान श्रृंगार , शहर की अग्रणी संस्थाओं को 'नवरत्न सम्मान',नृत्य, नाट्य, संगीत व रंगारंग कार्यक्रम होंगे, तृतीय सत्र 6 बजे से नाटक, नृत्य व संगीत, ग्रुप डांस, कलासाधक सम्मान होंगे।

25 सितम्बर को तीन सत्र में आयोजन होगा, प्रथम सत्र में 11 बजे से नुक्कड़ नाटक, नृत्य व संगीत प्रतियोगिता एवं प्रदर्शन होगा । द्वितीय सत्र में2 बजे से संगीत श्रृंगार (कराओके सिंगिंग), महिला सशक्तिकरण को समर्पित ताज नवशक्ति सम्मान',नृत्य, नाट्य, संगीत व रंगारंग कार्यक्रम होंगे,तृतीय सत्र 6 बजे से नाटक, नृत्य व संगीत, ग्रुप डांस, कलासाधक सम्मान होंगे।

 26 सितम्बर को प्रातः 7 बजे से रंगजुलूस की शुरुआत  शाहगंज सोमनाथ धाम से हेमन्त भोजवानी के संयोजन में होगी रंगजुलूस के दौरान ही फोटॉग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा।  दोपहर 2 बजे से विभिन्न पांच दिवसीय प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण के साथ ही महोत्सव सम्पन्न होगा।
महोत्सव संयोजक अलका सिंह ने बताया कि इस वर्ष आओ सहेजें संस्कार की थीम पर आधारित महोत्सव में लगभग 400 देश विदेश से आये अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ ही एक ही मंच पर आगरा की प्रतिभाओं को भी अपना हुनर दिखाने का अवसर प्रदान किया गया है ।