1600 शहरों में Jio Fiber सर्विस लॉन्च

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

1600 शहरों में Jio Fiber सर्विस लॉन्च

मोबाइल डाटा नेटवर्क जियो ने गुरुवार को भारत के 1,600 शहरों में फाइबर टू द होम सर्विस जियो फाइबर शुरू करने का ऐलान कर दिया। भारत में अभी औसत फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड की स्पीड करीब 25 एमबीपीएस है। जियो फाइबर भारत की पहली 100 प्रतिशत ऑल-फाइबर ब्रॉडबैंड स


1600 शहरों में Jio Fiber सर्विस लॉन्च
मोबाइल डाटा नेटवर्क जियो ने गुरुवार को भारत के 1,600 शहरों में फाइबर टू द होम सर्विस जियो फाइबर शुरू करने का ऐलान कर दिया। भारत में अभी औसत फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड की स्पीड करीब 25 एमबीपीएस है।

जियो फाइबर भारत की पहली 100 प्रतिशत ऑल-फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस है। इसकी स्पीड 100 एमबीपीएस से शुरू होकर 1 जीबीपीएस तक जाएगी। ये देश की सबसे ज्यादा तेज चलने वाली इंटरनेट सर्विस भी है।