सिर्फ 4 घंटे पढ़ाई करके जुनैद अहमद को UPSC में मिली ऑल इंडिया थर्ड रैंक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

सिर्फ 4 घंटे पढ़ाई करके जुनैद अहमद को UPSC में मिली ऑल इंडिया थर्ड रैंक

बिजनौर। जिला बिजनौर स्थित नगीना कस्बे के रहने वाले जुनैद अहमद ने अ बताया कि अब मेरा भारतीय प्रशासनिक सेवा से जुड़ने का सपना पूरा हो गया है। पिछले एक साल से भारतीय राजस्व सेवा का हिस्सा होने के बाद भी दिल हमेशा भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का करता


सिर्फ 4 घंटे पढ़ाई करके जुनैद अहमद को UPSC में मिली ऑल इंडिया थर्ड रैंकबिजनौर। जिला बिजनौर स्थित नगीना कस्बे के रहने वाले जुनैद अहमद ने अ बताया कि अब मेरा भारतीय प्रशासनिक सेवा से जुड़ने का सपना पूरा हो गया है।

पिछले एक साल से भारतीय राजस्व सेवा का हिस्सा होने के बाद भी दिल हमेशा भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का करता रहा। जुनैद के पिता जावेद हुसैन वकील और माता आयशा रजा गृहिणी हैं।

जुनैद के मुताबिक, सिविल सर्विसेज की तैयारी की शुरुआत में आठ से 10 घंटे लगातार पढ़ाई करते थे। बेसिक समझ में आने के बाद तैयारी का समय घटकर चार घंटों तक सिमट गया। मेरा मानना है कि घंटों से पढ़ाई नहीं होती। जो भी पढ़ें, ध्यान लगाकर तैयारी करें तो सफलता अवश्य मिलेगी।