घर-घर अखबार बांटकर कमाए पैसे से फीस भरकर लासिम ने किया टॉप!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

घर-घर अखबार बांटकर कमाए पैसे से फीस भरकर लासिम ने किया टॉप!

शिमला में ऊना के जीएमएसएस अंब स्कूल के छात्र लासिम ने बारहवीं की परीक्षा में दसवां रैंक हासिल किया है। लासिम के पिता कर्मदीन दिहाड़ी लगाकर परिवार पालते हैं। मां सिलाई का काम करती हैं। इसके बावजूद कई बार स्कूल फीस भरने के लिए पैसे कम पड़ जाते थे। लास


घर-घर अखबार बांटकर कमाए पैसे से फीस भरकर लासिम ने किया टॉप!
शिमला में ऊना के जीएमएसएस अंब स्कूल के छात्र लासिम ने बारहवीं की परीक्षा में दसवां रैंक हासिल किया है। लासिम के पिता कर्मदीन दिहाड़ी लगाकर परिवार पालते हैं। मां सिलाई का काम करती हैं। इसके बावजूद कई बार स्कूल फीस भरने के लिए पैसे कम पड़ जाते थे।

लासिम ने बताया कि जब स्कूल फीस भरने के लिए पैसों की कमी होने लगी तो उन्होंने रोज घर-घर जाकर अखबार बांटने का काम शुरू कर दिया।


पढ़ाई का शौक है, इसीलिए तड़के सुबह उठकर पहले अखबार बांटे फिर स्कूल जाकर पढ़ाई की। लासिम ने वाणिज्य संकाय में 473 अंक लेकर प्रदेश भर में दसवां स्थान हासिल किया है।

शनिवार को सीएम जयराम ठाकुर ने मेडल पहनाकर लासिम को सम्मानित किया। लासिम अपनी बहन के साथ सम्मान लेने ऊना से शिमला पहुंचे थे।