मायावती का ऐलान- आगामी चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी बसपा, नहीं मिले यादव-जाट वोट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

मायावती का ऐलान- आगामी चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी बसपा, नहीं मिले यादव-जाट वोट

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को ऐलान किया कि यूपी में 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले आगामी चुनाव में उनकी पार्टी अकेले मैदान में उतरेगी। दरअसल, लोकसभा चुनाव में यूपी में महागठबंधन की करारी हार के बाद मायावती के इस ऐलान से बीएसपी-एसपी के रिश्तों


मायावती का ऐलान- आगामी चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी बसपा, नहीं मिले यादव-जाट वोट
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को ऐलान किया कि यूपी में 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले आगामी चुनाव में उनकी पार्टी अकेले मैदान में उतरेगी। दरअसल, लोकसभा चुनाव में यूपी में महागठबंधन की करारी हार के बाद मायावती के इस ऐलान से बीएसपी-एसपी के रिश्तों में खटास जगजाहिर हो गई है।

दिल्ली में सोमवार को हुई बीएसपी की बैठक में मायावती ने हार के कारणों की समीक्षा की। एनबीटी ने सूत्रों के हवाले से लिखा की बैठक में मायावती ने कहा कि इस गठबंधन से यूपी में कोई फायदा नहीं हुआ और यादवों का वोट बीएसपी को ट्रांसफर नहीं हुआ है। माया ने कहा कि उन्हें जाटों के वोट भी नहीं मिले। सूत्रों के अनुसार मायावती ने इसके साथ ही यूपी में कुछ दिनों में होने वाले 11 विधानसभा उपचुनावों में अकेले लड़ने की भी घोषणा कर दी है।