मायावती की मुश्किलें बढ़ी, चीनी मिल घोटाले में मिले अहम सबूत, ईडी करेगी मनी लॉन्ड्रिग की जांच

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

मायावती की मुश्किलें बढ़ी, चीनी मिल घोटाले में मिले अहम सबूत, ईडी करेगी मनी लॉन्ड्रिग की जांच

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार चीनी मिलों का मामला अब ईडी की जांच के दायरें में आ गया है। इस मामले की जांच करते हुए सीबीआई को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कुछ खास सबूत मिले


मायावती की मुश्किलें बढ़ी, चीनी मिल घोटाले में मिले अहम सबूत, ईडी करेगी मनी लॉन्ड्रिग की जांच
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार चीनी मिलों का मामला अब ईडी की जांच के दायरें में आ गया है। इस मामले की जांच करते हुए सीबीआई को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कुछ खास सबूत मिले थे जिसके बाद अब इस केस को ईडी को सौंप दिया गया है।

दरअसल, मायावती पर आरोप है कि यूपी में 2010-11 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी उस दौरान 21 चीनी मिलों को गलत तरीके से बेचा है। इसके अलावा उनकी सरकार ने नम्रता मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी को निजी फायदा पहुंचाने के लिए फर्जी बैलेंस शीट और निवेश के फर्जी कागजातों के आधार पर नीलामी में शामिल होने के लिए योग्य मान लिया।

इस तरह ज्यादातर चीनी मिल इस कंपनी को औने-पौने दामों में बेच दी गई। आरोप है कि चीनी मिलों की गलत बिक्री से करीब 1179 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। आरएनएस के मुताबिक साल 2017 में जब यूपी में बीजेपी की सरकार आई तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने चीनी मिल बेचे जाने के केस की सीबीआई जांच करने की सिफारिश की थी।

जिसके बाद सीबीआई ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। सीबीआई जांच में ये बात सामने आई है कि यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग का भी है। जिसके बाद इस मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (श्वष्ठ) ने भी शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है।