‘मिड डे मील’ वीडियो मामला: पत्रकार पवन जायसवाल ने जारी किया अपना वीडियो

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

‘मिड डे मील’ वीडियो मामला: पत्रकार पवन जायसवाल ने जारी किया अपना वीडियो

लखनऊ। मिर्जापुर जिले के जमालपुर ब्लॉक के सियूर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई करने वाले करीब 100 बच्चों को ‘मिड-डे मील’ के नाम पर नमक और रोटी बांटा गया था। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया था, जो खूब वायरल भी हुआ था। ‘मिड-डे मील’ में नमक-रोटी देने का


‘मिड डे मील’ वीडियो मामला: पत्रकार पवन जायसवाल ने जारी किया अपना वीडियो
लखनऊ। मिर्जापुर जिले के जमालपुर ब्‍लॉक के सियूर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई करने वाले करीब 100 बच्‍चों को ‘मिड-डे मील’ के नाम पर नमक और रोटी बांटा गया था। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया था, जो खूब वायरल भी हुआ था।

‘मिड-डे मील’ में नमक-रोटी देने का यह मामला अब सुर्खियों में बना हुआ है। नमक-रोटी देने के मामले में जिला प्रशासन ने दोषियों पर कार्रवाई के बजाय उस स्थानीय पत्रकार के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कराया है जिसने इसका वीडियो बनाया था।

पुलिस ने इस मामले में स्थानीय पत्रकार पवन जायसवाल के खिलाफ साजिश करने के तहत एफआईआर दर्ज किया है। पत्रकार समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद पत्रकार पवन जायसवाल ने एक वीडियो जारी कर खुद बताया कि उसने किस तरह से इस स्टोरी को अंजाम दिया था।