घाटी में जल्द ही शुरू होगी मोबाइल सेवा: सत्यपाल मलिक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

घाटी में जल्द ही शुरू होगी मोबाइल सेवा: सत्यपाल मलिक

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को कहा कि हर कश्मीरी का जीवन हमारे लिए मूल्यवान है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पनपे हालातों के बावजूद कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ है। हां, कुछ हिंसा फैलाने वाले जरूर घायल


घाटी में जल्द ही शुरू होगी मोबाइल सेवा: सत्यपाल मलिक
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को कहा कि हर कश्मीरी का जीवन हमारे लिए मूल्यवान है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पनपे हालातों के बावजूद कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ है। हां, कुछ हिंसा फैलाने वाले जरूर घायल हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा कि हम कुपवाड़ा और हंदवाड़ा जिलों में मोबाइल फोन कनेक्टिविटी खोल रहे हैं और जल्द ही अन्य जिलों में भी कनेक्टिविटी खोलेंगे। इसके साथ ही आने वाले दो से तीन महीनों में राज्य में विभिन्न विभागों में 50 हजार पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।