तीन तलाक की लटकती तलवार से डरी थी मुस्लिम बेटियां: PM मोदी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

तीन तलाक की लटकती तलवार से डरी थी मुस्लिम बेटियां: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगातार छठी बार लाल किले की प्रचीर से गुरुवार को देश के नाम संबोधित करते हुए तीन तलाक को लेकर सरकार के फैसले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहनें और बेटियां तीन तलाक की तलवार से डरी हुई


तीन तलाक की लटकती तलवार से डरी थी मुस्लिम बेटियां: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगातार छठी बार लाल किले की प्रचीर से गुरुवार को देश के नाम संबोधित करते हुए तीन तलाक को लेकर सरकार के फैसले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहनें और बेटियां तीन तलाक की तलवार से डरी हुई थी। लेकिन, उन्होंने इसे खत्म किया।

पीएम मोदी ने कहा- हमारे देश में तीन तलाक से मुस्लिम महिलाएं डरी हुई थीं, जिसकी वजह से हमने यह कदम उठाते हुए फौरन तीन तलाक को अपराध बनाया।

उन्होंने कहा- “याद करिए तीन तलाक के चलते हमारी मुस्लिम बहनों और बेटियों को कितना खामियाजा भुगतना पड़ा, लेकिन हमने उसे खत्म किया। दुनिया के कई मुस्लिम देशों में तीन तलाक प्रथा खत्म हैं लेकिन भारत में मुस्लिम बहनों और बेटियों को इंसाफ दिलाने के लिए हमने यह कदम उठाया। जब हम सती प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह के खिलाफ कड़ा कदम उठा सकते हैं तो फिर तीन तलाक के खिलाफ क्यों नहीं।”