तीन तलाक बिल पर मुस्लिम औरतों ने मिठाई बाटी, बोलीं- अब आजादी से जी सकेंगी जिंदगी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

तीन तलाक बिल पर मुस्लिम औरतों ने मिठाई बाटी, बोलीं- अब आजादी से जी सकेंगी जिंदगी

ठाकुरद्वारा/मुरादाबाद। तीन तलाक पर पति को तीन साल की सजा का बिल पास होने पर खुश भाजपाइयों के साथ मुस्लिम महिलाओं ने मिठाईं बांटी। इसको सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया। भारतीय जनता पार्टी की गायत्री ज्ञान मंदिर पर बैठक में तीन तलाक के खिलाफ बिल पास होने


तीन तलाक बिल पर मुस्लिम औरतों ने मिठाई बाटी, बोलीं- अब आजादी से जी सकेंगी जिंदगी
ठाकुरद्वारा/मुरादाबाद। तीन तलाक पर पति को तीन साल की सजा का बिल पास होने पर खुश भाजपाइयों के साथ मुस्लिम महिलाओं ने मिठाईं बांटी। इसको सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया।

भारतीय जनता पार्टी की गायत्री ज्ञान मंदिर पर बैठक में तीन तलाक के खिलाफ बिल पास होने पर हर्ष जताया गया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुस्लिम महिलाओं ने पहुंचकर खुशी का इजहार किया।

उन्होंने कहा कि अब दीगर मुल्कों की तरह हिंदुस्तान में भी तीन तलाक की कुप्रथा से मुस्लिम महिलाओं को आजादी मिलेगी।

इसके बाद मुस्लिम महिलाएं आजादी से जिंदगी जी सकेंगी। तीन तलाक को सुप्रीम कोर्ट भी असंवैधानिक करार दे चुका था। इसमें भाजपा नगराध्यक्ष शिवेंद्र गुप्ता, पियूष अग्रवाल, पवन पुष्पद, सईक पठान, रजिया, शबनम, गुड्डो, अंजुम, निशा, रहनुमा, नाजिया, सुभाना बी, रजिया आदि थे।