मुसलमानों को मिला सरकारी योजनाओं का ज्‍यादा फायदा: योगी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

मुसलमानों को मिला सरकारी योजनाओं का ज्‍यादा फायदा: योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनके शासनकाल में सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया गया। न्यूज़ 18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यूपी में मुस्लिम आबादी 20 फीसदी से भी कम है। इसके बावजूद सूबे म


मुसलमानों को मिला सरकारी योजनाओं का ज्‍यादा फायदा: योगी
लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि उनके शासनकाल में सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया गया।  न्यूज़ 18 को दिए इंटरव्यू में उन्‍होंने कहा कि यूपी में मुस्लिम आबादी 20 फीसदी से भी कम है। इसके बावजूद सूबे में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाला हर तीसरा व्‍यक्ति मुस्लिम समुदाय से है।

उन्होंने कहा कि गरीब अब तक गरीब है. सरकारी योजनाएं बिना किसी भेदभाव के हर व्‍यक्ति तक पहुंचनी चाहिए. हमारा उद्देश्‍य ऐसा विकास करना है जो सभी के लिए फायदा पहुंचाए. पीएम मोदी ने 2014 में कहा था, 'सबका साथ, सबका विकास.' यह महज एक नारा नहीं था. यह वास्‍तविकता है और हमें गर्व है कि हमने इस नारे को जमीन पर हकीकत में तब्‍दील किया है।