चुनावी रैली के दौरान अजान होने पर भाषण छोड़ नारे लगवाने लगे नवजोत सिंह सिद्धू

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

चुनावी रैली के दौरान अजान होने पर भाषण छोड़ नारे लगवाने लगे नवजोत सिंह सिद्धू

क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू मुस्लिम बहुल इलाके में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अचानक अजान होने लगी। किसी ने कहा कि मस्जिद में अजान शुरू हो गई। अजान शुरू होने के बाद भाषण छोड़ सिद्धू नारे लगवाने लगे। उन्होंने कहा, “नारा लगा


चुनावी रैली के दौरान अजान होने पर भाषण छोड़ नारे लगवाने लगे नवजोत सिंह सिद्धू
क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू मुस्लिम बहुल इलाके में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अचानक अजान होने लगी। किसी ने कहा कि मस्जिद में अजान शुरू हो गई। अजान शुरू होने के बाद भाषण छोड़ सिद्धू नारे लगवाने लगे।

उन्होंने कहा, “नारा लगाओ सब। दोनों हाथ उठाकर नारा लगाओ। पहले सिखों वाला लगाएंगे, फिर मुसलमानों वाला और फिर हिंदुओं वाला। सब लगाएंगे देखो। …जो बोले सो निहाल, अल्ला हो अकबर बोलो भाई। हम सब एक हैं, मेरे भाई। एक हैं। तुम मेरे भगवान हो। एक बार हाथ खड़े कर के भारत माता की जय कर दो। फिर हम चलते हैं और तुम नमाज पढ़ने जाओ। भारत माता की जय। भारत माता की जय…। अब ध्यान रखना कि तुम बंटोगे नहीं। तुम्हारा वोट इकट्ठा रहेगा। अब सिद्धू तुम्हारा धन्यवाद कर रहा है।”

ये वाकया शुक्रवार की है, जब वे बिहार के किशनगंज में सभा को संबोधित कर रहे थे।