दिसंबर से 24 घंटे मिलेगी NEFT सुविधा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

दिसंबर से 24 घंटे मिलेगी NEFT सुविधा

बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आम लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ( MPC ) की समीक्षा बैठक में लगातार चौथी बार रेपो रेट में कटौती की गई है। इसके अतिरिक्त आरबीआई ने नेशनल इलेक्ट्रिक फंड ट्रांसफर ( NEFT ) से जुड़े


दिसंबर से 24 घंटे मिलेगी NEFT सुविधा
बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आम लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ( MPC ) की समीक्षा बैठक में लगातार चौथी बार रेपो रेट में कटौती की गई है।

इसके अतिरिक्त आरबीआई ने नेशनल इलेक्ट्रिक फंड ट्रांसफर ( NEFT ) से जुड़े कुछ एलान भी किए हैं, जिनका आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा।

ग्राहक को दिसंबर से 24 घंटे एनईएफटी के जरिये लेन-देन की सुविधा मिलेगी। मौजूदा समय में ग्राहक इस सेवा का लाभ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर हर वर्किंग डे पर उठा सकते हैं। यह सुबह आठ बजे से लेकर शाम सात बजे तक उपलब्ध रहती है।

इस संदर्भ में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि, 'दिसंबर से एनईएफटी सिस्टम 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। इसके जरिए रीटेल पेमेंट सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है।'