रेलवे की नयी पहल: अब खाली प्लास्टिक बोतल से रिचार्ज होगा आपका मोबाइल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

रेलवे की नयी पहल: अब खाली प्लास्टिक बोतल से रिचार्ज होगा आपका मोबाइल

नई दिल्ली। इन दिनों भारतीय रेलवे 25 लाख पानी की बोतलों और 10 लाख अन्य पेय पदार्थ की प्लास्टिक की बोतलों पर खास काम कर रहा है। यही वजह है कि रेलवे अपने A1 और A कैटेगरी के 400 स्टेशनों पर बॉटल क्रशिंग मशीन लगाने जा रहा है. फिलहाल रेलवे के 128 स्टेशनों


रेलवे की नयी पहल: अब खाली प्लास्टिक बोतल से रिचार्ज होगा आपका मोबाइल
नई दिल्ली। इन दिनों भारतीय रेलवे 25 लाख पानी की बोतलों और 10 लाख अन्य पेय पदार्थ की प्लास्टिक की बोतलों पर खास काम कर रहा है। यही वजह है कि रेलवे अपने A1 और A कैटेगरी के 400 स्टेशनों पर बॉटल क्रशिंग मशीन लगाने जा रहा है. फिलहाल रेलवे के 128 स्टेशनों पर ऐसी 160 मशीन लगायी जा चुकी हैं।

इन मशीनों में एक खास सुविधा भी मौजूद रहेगी. अगर आप इन मशीनों में पानी की बोतल डालेंगे तो उसमें आपको अपने मोबाइल नंबर की भी इंट्री करनी होगी।

मशीन में बोतल डालते ही इससे आपके फ़ोन में कुछ पैसे का रिचार्ज हो जाएगा. वहीं IRCTC ट्रेनों में इस्तेमाल के बाद खाली बोतलों को जमा कर उन्हें रिसाइक्लि के लिए भी भेजेगा, ताकि प्लास्टिक के कूड़े को कम किया जा सके।