निर्भया रेप केस: फांसी में हो रही देरी पर तिहाड़ जेल के सुपरिंटेंडेंट को नोटिस

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

निर्भया रेप केस: फांसी में हो रही देरी पर तिहाड़ जेल के सुपरिंटेंडेंट को नोटिस

नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप के आरोपियों की फांसी में हो रही देरी के कारण तिहाड़ जेल के सुपरिंटेंडेंट को नोटिस भेजा है। गौरतलब है कि निर्भया के माता-पिता ने कोर्ट में याचिका दायर की थी और दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मां


निर्भया रेप केस: फांसी में हो रही देरी पर तिहाड़ जेल के सुपरिंटेंडेंट को नोटिस
नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप के आरोपियों की फांसी में हो रही देरी के कारण तिहाड़ जेल के सुपरिंटेंडेंट को नोटिस भेजा है। गौरतलब है कि निर्भया के माता-पिता ने कोर्ट में याचिका दायर की थी और दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की थी।

इस पर संज्ञान लेते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने जेल प्रशासन को 19 जुलाई को इस मामले पर कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

बता दें कि इस मामले में चार आरोपियों को फांसी होना अभी बाकी है। एक आरोपी जेल में ही आत्महत्या कर चुका है और दूसरा नाबालिग होने के कारण बाल सुधार गृह से मुक्त हो चुका है।

निर्भया के माता-पिता काफी समय से आरोपियों को जल्द फांसी की मांग कर रहे हैं। राष्ट्रपति पहले ही दया याचिकाओं को ठुकरा चुके हैं।