टिकाऊ नेतृत्व ही बहुजन समाज की स्थिति में बदलाव ला सकता : लक्ष्य

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

टिकाऊ नेतृत्व ही बहुजन समाज की स्थिति में बदलाव ला सकता : लक्ष्य

लखनऊ। लक्ष्य की महिला टीम ने " घर घर जागरूकता" अभियान के तहत एक सामाजिक चर्चा का का आयोजन लखनऊ के आशियाना में स्थित लक्ष्य कमांडर विजय लक्ष्मी गौतम जी के निवास पर किया | टिकाऊ नेतृत्व ही बहुजन समाज की दशा में बदलाव ला सकता अर्थात बहुजन समाज के सामाज


टिकाऊ नेतृत्व ही बहुजन समाज की स्थिति में बदलाव ला सकता : लक्ष्य
लखनऊ।  लक्ष्य की महिला टीम ने " घर घर जागरूकता" अभियान के तहत एक सामाजिक चर्चा का का आयोजन लखनऊ के आशियाना में स्थित लक्ष्य कमांडर विजय लक्ष्मी गौतम जी के निवास पर किया |

टिकाऊ नेतृत्व ही बहुजन समाज की दशा में बदलाव ला सकता अर्थात बहुजन समाज के सामाजिक व् राजनितिक नेतृत्व को अपना स्वार्थ छोड़कर समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए आगे आना चाहिए और सभी लोगो को समाज हित सर्वोपरि रखना चाहिए जोकि समाज में स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देता है यह बात लक्ष्य कमांडरो ने अपनी सामाजिक चर्चा के दौरान कही |

उन्होंने कहा कि निस्वार्थ नेतृत्व ही टिकाऊ नेतृत्व हो सकता है और जिस समाज का नेतृत्व टिकाऊ होता है वही समाज मजबूत होता है उस समाज का किसी भी प्रकार का शोषण नहीं होता है इसलिए बहुजन समाज  में भी सामाजिक व् राजनितिक नेतृत्व को भी ईमानदार व् टिकाऊ होना होगा तभी जाकर बहुजन समाज मजबूती की राह देख पायेगा |

इस सामाजिक चर्चा  में लक्ष्य कमांडर चेतना राव, रागिनी चौधरी, सुमिता संखवार, छाया कौशल, विजय लक्ष्मी गौतम, अनीता गौतम, वीना देवी व् इंजीनियर मुन्नीलाल ने भी अपने विचार रखे |