सामाजिक परिवर्तन से ही, देश में सभी को समानता मिल सकती है : लक्ष्य

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

सामाजिक परिवर्तन से ही, देश में सभी को समानता मिल सकती है : लक्ष्य

बुलंदशहर- खुर्जा। लक्ष्य की खुर्जा टीम ने लक्ष्य कमांडर अंजू सिंह के नेतृत्व में बहुजन जनजागरण अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन जिला बुलंदशहर के खुर्जा में स्थित गांव बगराई में किया | सामाजिक परिवर्तन से ही, देश में सभी को समानता मिल सकती है यह ब


सामाजिक परिवर्तन से ही, देश में सभी को समानता मिल सकती है : लक्ष्य
बुलंदशहर- खुर्जा।   लक्ष्य की खुर्जा टीम ने लक्ष्य कमांडर अंजू सिंह के नेतृत्व में  बहुजन जनजागरण अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन जिला बुलंदशहर के खुर्जा में स्थित गांव बगराई में किया | सामाजिक परिवर्तन से ही, देश में सभी को समानता मिल सकती है यह बात लक्ष्य कमांडरों ने भीम चर्चा के दौरान कही |

लक्ष्य कमांडर अंजू सिंह ने सामाजिक चर्चा करते हुए कहा कि सामाजिक परिवर्तन के लिए समाज में सामाजिक चर्चाऐ निरंतर चलती रहनी चाहिए | उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवर्तन से ही बहुजन समाज को समानता मिल सकती और देश विकास शील से विकसित हो जायेगा और देश के सभी नागरिको की आर्थिक स्तिथि भी मजबूत होगी | उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि कुछ दूषित मानशिकता वाले नहीं चाहते कि देश में सभी नागरिको को समानता मिले और उनकी भी आर्थिक स्थिति मजबूत हो इसलिए वे सामाजिक ऊंच-नीच को बनाये रखना चाहते है और जिसका सबसे बड़ा उद्धारण  जाति व्यवस्था है |

उन्होंने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के सामाजिक उत्थान की विस्तार से चर्चा की और लोगो से अपील करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने को कहा | उन्होंने लक्ष्य की महिला कमांडरों द्वारा किये जा रहे सामाजिक जागरूकता को भी विस्तार से बताया | 

इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर रेखा सिंह व् जगपाली ने गीत के माध्यम से बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के योगदान को याद किया |