मुस्लिम महिलाओं के लिए पर्दानशीं बूथ

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

मुस्लिम महिलाओं के लिए पर्दानशीं बूथ

वाराणसी में सखी और पर्दानशीं बूथ बनाए जाने की तैयारी है। चुनाव आयोग की सबसे बड़ी चुनौती निष्पक्ष मतदान कराने के साथ मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की है। महिला मतदाता घरों से निकल बिनी किसी असुविधा के वोट डाल सकें, इस पर खास जोर है। आयोग के निर्देश पर जिला


मुस्लिम महिलाओं के लिए पर्दानशीं बूथ
वाराणसी में सखी और पर्दानशीं बूथ बनाए जाने की तैयारी है। चुनाव आयोग की सबसे बड़ी चुनौती निष्‍पक्ष मतदान कराने के साथ मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की है।

महिला मतदाता घरों से निकल बिनी किसी असुविधा के वोट डाल सकें, इस पर खास जोर है। आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन विभाग और स्‍वीप ने महिलाओं के लिए खास बूथ बनाने का खाका खींचा है।

स्‍वीप प्रभारी एवं सीडीओ गौरांग राठी ने बताया कि स्‍वीप की टीमें आधी आबादी के ज्‍यादा से ज्‍यादा मतदान कराने के लिए सक्रिय हैं।

‘पहले मतदान, फिर बाकी काम’ स्‍लोगन और कार्यक्रमों के जरिए महिला मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। इसके तहत मुस्लिम महिलाओं की सहूलियत के लिए पर्दानशीं बूथ बनाए जाएंगे। वहीं सामान्‍य महिलाओं के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में सखी बूथ बनेंगे।