बहुजन समाज के लोग वास्तव में अपने जीवन में उन्नति चाहते है, तो उनको अपनी कमियों पर भी गौर करना होगा : लक्ष्य

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

बहुजन समाज के लोग वास्तव में अपने जीवन में उन्नति चाहते है, तो उनको अपनी कमियों पर भी गौर करना होगा : लक्ष्य

लखनऊ। “लक्ष्य घर घर की ओर” अभियान के तहत लक्ष्य की महिला कमांडर पहुंची लखनऊ के आसियाना के सेक्टर- आई में जहाँ उन्होंने विस्तार से सामाजिक चर्चा की | अगर बहुजन समाज अपनी कमियों पर काबू पा ले, तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं है अर्थात अगर बहुजन समाज के लोग


बहुजन समाज के लोग वास्तव में अपने जीवन में उन्नति चाहते है, तो उनको अपनी कमियों पर भी गौर करना होगा : लक्ष्य
लखनऊ। “लक्ष्य घर घर की ओर”  अभियान के तहत लक्ष्य की महिला कमांडर पहुंची लखनऊ के आसियाना के सेक्टर- आई में जहाँ उन्होंने विस्तार से सामाजिक चर्चा की |

अगर बहुजन समाज अपनी  कमियों पर काबू पा ले, तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं है अर्थात  अगर बहुजन समाज के लोग वास्तव में अपने जीवन  में उन्नति चाहते है तो उनको अपनी कमियों पर भी गौर करना होगा और उस पर काबू पाना होगा | हमें मंथन करना होगा कि हमारी मेहनत  का फल क्या मिला रहा है |

हम  जितनी मेहनत  कर रहें है क्या  उसका परिणाम उस  मेहनत  के अनुरूप  मिला रहा है और अगर नहीं तो इसका मतलब है कि हमारी मेहनत  का व्यर्थ में कहीं न कहीं  रिसाव हो रहा है, हमें उस रिसाव को रोकना होगा और अपनी मेहनत के अनुसार परिणाम को प्राप्त करना होगा तभी जाकर बहुजन समाज के लोगो का उत्थान हो सकता है यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने सामाजिक  चर्चा के दौरान कही  | 

उन्होंने महापुरुषों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की और घर घर जय भीम के उद्धघोष को मजबूत करने पर जोर दिया | लक्ष्य कमांडरों ने कहा कि अगर बहुजन समाज की प्रत्येक जातियां बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के बताये मार्ग पर चले तो वो देश के हुकमरान बन सकते है |

लक्ष्य के इस अभियान में  लक्ष्य कमांडर रागिनी चौधरी, विजय लक्ष्मी गौतम, लक्ष्मी गौतम, किरण रश्मि चौधरी, रचना गौतम ने हिस्सा लिया |