दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

नई दिल्ली। उमस और गर्मी की मार झेल रहे राजधानी वासियों को मंगलवार सुबह राहत मिली. दिल्ली में हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. हालांकि सुबह शुरू हुई बारिश से बच्चों को स्कूल और ऑफिस जाने वालों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पिछले कई द


दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
नई दिल्ली। उमस और गर्मी की मार झेल रहे राजधानी वासियों को मंगलवार सुबह राहत मिली. दिल्ली में हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. हालांकि सुबह शुरू हुई बारिश से बच्चों को स्कूल और ऑफिस जाने वालों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पिछले कई दिनों से दिल्ली के लोग राहत की बारिश का इंतजार कर रहे थे.
दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बारिश तो हो ही रही है. इसके अलावा मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. गुजरात, तेलंगना, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिल्ली के अलावा मंगलवार को गुरुग्राम, नोएडा, मुजफ्फरनगर, शामली, पानीपत, मेरठ, हापुड़, फरीदाबाद समेत कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी बंगाल के समुद्री तटों पर तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं उत्तर भारत में श्रीगंगानगर, नरनौल, आगरा, इलाहाबाद, डाल्टनगंज, जमशेदपुर में अगले 48 घंटों में भी बारिश के आसार हैं.
इसके अलावा छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है. कर्नाटक, कोंकण और गोवा के तटीय इलाकों में आज भी भारी बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्तान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के समुद्र तटीय इलाके, तेलंगाना, और दक्षिणी कर्नाटक में भी भारी बारिश की संभावना है.