गांव को बनाया स्वच्छ तो पीएम मोदी ने की ग्राम प्रधान इल्यास की सराहना...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

गांव को बनाया स्वच्छ तो पीएम मोदी ने की ग्राम प्रधान इल्यास की सराहना...

वसीम अब्बासी मुरादाबाद। जिले के एक गांव की स्वछता की प्रसंशा करते हुऐ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्राम प्रधान के नाम बधाई पत्र भेजा है जिसके मिलते ही ग्राम प्रधान के साथ- सारे गांव मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ठाकुरद्वारा ब्लॉक का ग्राम शरीफ नग


गांव को बनाया स्वच्छ तो पीएम मोदी ने की ग्राम प्रधान इल्यास की सराहना...
वसीम अब्बासी
मुरादाबाद। जिले के एक गांव की स्वछता की प्रसंशा करते हुऐ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्राम प्रधान के नाम  बधाई पत्र भेजा है जिसके मिलते ही ग्राम प्रधान के साथ- सारे गांव मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

ठाकुरद्वारा ब्लॉक का ग्राम शरीफ नगर क्षेत्रभर मे अपनी स्वच्छता को लेकर जाना जाता है। इसी का नतीजा है कि 11 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत गाँव को और अधिक स्वच्छ बनाने व एक- एक ग्रामीण से प्लास्टिक को त्यागने का आह्वान प्रधानमंत्री ने पत्र के माध्यम से किया है।

पत्र मे प्रधानमंत्री ने ग्राम प्रधान एम इल्यास को सम्बोधन करते हुऐ कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले खतरों की जानकारी दी जाये और ओडीएफ की तरह अपने आस-पास से प्लास्टिक को हटाकर प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त भारत का निर्माण करें।ग्राम प्रधान को मिले पत्र के बाद गाँव भर मे खुशी का माहौल है।