पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को किया गिरफ्तार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को किया गिरफ्तार

हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लूटी गई मोटरसाइकिल एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना पिलखुव


पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को किया गिरफ्तारहापुड़।  थाना पिलखुवा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लूटी गई मोटरसाइकिल एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा अनवरपुर रोड पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी अपाचे मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा दिया जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया और भागने लगे पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया।
पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम शाहनवाज पुत्र हाजी भूरा निवासी कोटला मेबतियान तथा उसका साथी फेजान पुत्र गुलाब निवासी आवास विकास बुलंदशहर फरार हो गया पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक अपाचे मोटरसाइकिल यूपी 37/6688 तथा एक तमंचा दो कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाश के ऊपर करीब दो दर्जन मुकदमे विभिन्न विभिन्न थानों में विचाराधीन है जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी योगेश बालियान, वरिष्ठ उप निरीक्षक एके त्रिपाठी उप निरीक्षक अजब सिंह, राम समक्ष राणा,कांस्टेबल उदय सिंह, पूरन सिंह, संजीव कुमार, आदि शामिल थे।