पुलिस ने दो बकरियों को किया गिरफ्तार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

पुलिस ने दो बकरियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। तेलंगाना के करीमनगर क्षेत्र के हुज़ूराबाद में बुधवार को पुलिस ने दो बकरियों को गिरफ्तार कर लिया. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार आरोप है कि बकरियों ने तेलंगाना सरकार के हरित अभियान हरितः हारम के तहत लगाए गए पौधों को खा लिया। जिन बकरियों पर य


पुलिस ने दो बकरियों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। तेलंगाना के करीमनगर क्षेत्र के हुज़ूराबाद में बुधवार को पुलिस ने दो बकरियों को गिरफ्तार कर लिया. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार आरोप है कि बकरियों ने तेलंगाना सरकार के हरित अभियान हरितः हारम के तहत लगाए गए पौधों को खा लिया।

जिन बकरियों पर यह आरोप लगा है वह कई बार पौधे खा जाने का अपराध कर चुकी हैं और पुलिस ने इनके मालिक पर एक हजार का जुर्माना करने के बाद इन्हें छोड़ दिया है।

" सेव द ट्रीज" नाम के एक एनजीओ ने जंगली बादाम के लगभग 980 पौधों को कई जगहों जैसे ऑफिस और हॉस्पिटल के आसपास लगाया था. यह बकरियां उन पौधों के लिए संकट बन गयीं और अब तक लगभग 250 पौधे खा चुकी हैं. इस मामले को लेकर एनजीओ कई बार पुलिस के पास शिकायत दर्ज़ करा चुका है।