आत्मदाह की चेतावनी देने वाली महिला को पुलिस ने किया नजरबंद...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

आत्मदाह की चेतावनी देने वाली महिला को पुलिस ने किया नजरबंद...

गाजियाबाद। भूमाफियाओं से प्रताडि़त होकर आत्मदाह करने की चेतावनी देने के बाद हरकत में आई विजयनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया है। जबकि पुलिस अब से पहले उनके विरुद्ध का


आत्मदाह की चेतावनी देने वाली महिला को पुलिस ने किया नजरबंद...
गाजियाबाद। भूमाफियाओं से प्रताडि़त होकर आत्मदाह करने की चेतावनी देने के बाद हरकत में आई विजयनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया है। जबकि पुलिस अब से पहले उनके विरुद्ध कार्यवाही तो दूर पीडि़त महिला सुमन की सुनने को तैयार नही थी। 
पीडि़ता सुमन निवासी डूंडाहेडा ने बताया कि कल रात चौकी पुलिस उनके घर पहुंची और उनको केस दर्ज कराने के लिए कहा। जिसके बाद भूमाफिया के.पी रघुवंशी (सिविल डिफेंस) संदीप रघुवंशी, सतपाल व तीन चार अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। सुमन का कहना है कि पुलिस की आरोपी भूमाफियाओं से सांठ गांठ है। जिस कारण अब तक कई लोगों के मकानों को हड़प चुके हैं। ज्ञात हो कि विजयनगर के डूंडाहेड़ा निवासी सुमन पत्नी गजेंद्र सिंह ने एसएसपी व जिलाधकारी को दिए
शिकायती पत्र दिया था। जिसमें लिखा था कि दबंग किस्म के.पी रघुवंशी, संदीप रघुवंशी, सतपाल व तीन चार अन्य ने मेरे प्लाट पर कब्जा करने की नीयत से घर के अंदर घुसकर हथियारों के बल पर मेरे साथ मारपीट की। मेरे कपड़े फाड़कर बलात्कार का प्रयास किया। पीडि़ता सुमन ने बताया कि शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। जिनको देखकर दबंग मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जब इस बात की शिकायत लेकर वह विजयनगर थाने पहुंची तो पुलिस ने कोई
सुनवाई न करते हुए वहां से फटकार कर भगा दिया था। बदमाशो की धमकियां व विजयनगर थाना पुलिस की अनदेखी से परेशान होकर पीडि़ता सुमन ने 15 जुलाई को डीएम कार्यलय पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी। 
-सांकेतिक तस्वीर