दरोगा की ईमानदारी पर पुलिस महकमे को फख्र...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

दरोगा की ईमानदारी पर पुलिस महकमे को फख्र...

मुरादाबाद। दरोगा ने व्यापारी का नकदी और कीमती सामान से भरा बैग लौटाकर जहां अपनी ईमानदारी का परिचय दिया, वहीं समाज कोे खाकी वर्दी के प्रति नजरिया बदलने का संदेश दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं, जनपद मुरादाबाद के थाना कांठ क्षेत्र की डहरी-उमरी चौकी


दरोगा की ईमानदारी पर पुलिस महकमे को फख्र...
मुरादाबाद। दरोगा ने व्यापारी का नकदी और कीमती सामान से भरा बैग लौटाकर जहां अपनी ईमानदारी का परिचय दिया, वहीं समाज कोे खाकी वर्दी के प्रति नजरिया बदलने का संदेश दिया है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं, जनपद मुरादाबाद के थाना कांठ क्षेत्र की डहरी-उमरी चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह की ईमानदारी की। उनको सुबह गश्त के दौरान एक बैग मिला। बैग खोलकर देखा तो करीब चालीस हजार कीमत का एप्पल आईपैड, करीब पैंतीस हजार रुपये कीमत के दो स्मार्टफोन के साथ बारह हजार रुपये नकद थे।

इसके साथ ही बैग स्वामी के आवश्यक कागजात भी थे, जिनपर कार्तिक गुप्ता निवासी मुजफफर  नगर का पता दर्ज था। चैकी प्रभारी अपनी ईमानदारी का परिचय  देते हुए कार्तिक गुप्ता से संपर्क साधा और बैग पुलिस के पास होने की सूचना पहुंचाई।

सूचना मिलने पर कार्तिक गुप्ता को बैग वापस कर दिया। बैग प्राप्त कर कार्तिक गुप्ता समेत परिजनों ने जहां धन्यवाद दिया, वहीं लोगों ने पुलिस के कार्य की खूब प्रशंसा की। सोशल मीडिया पर चौकी इंचार्ज की  के साथ खाकी की जमकर तारीफ हो रही है। चैतरफा प्रशंसा पर पुलिस महकमा फख्र महसूस कर रहा है।