देश के कई बूथों पर मतदान खत्म, लौट रही हैं पोलिंग पार्टी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

देश के कई बूथों पर मतदान खत्म, लौट रही हैं पोलिंग पार्टी

पहले चरण में छत्तीसगढ़ की नक्सली हिंसा प्रभावित बस्तर सीट पर भी मतदान हो रहा है। चुनाव का विरोध कर रहे नक्सलियों ने बस्तर के दंतेवाड़ा क्षेत्र में मंगलवार को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर हमला किया था। इसमें दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक सहित अर्धसैनिक बल के


पहले चरण में छत्तीसगढ़ की नक्सली हिंसा प्रभावित बस्तर सीट पर भी मतदान हो रहा है। चुनाव का विरोध कर रहे नक्सलियों ने बस्तर के दंतेवाड़ा क्षेत्र में मंगलवार को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर हमला किया था।

इसमें दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक सहित अर्धसैनिक बल के पांच जवान शहीद हो गए थे। हमले के मद्देनजर चुनाव स्थगित करने की आशंकाओं को खारिज करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि बस्तर सीट पर पूर्व निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के तहत ही मतदान होगा। पहले चरण में आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओड़ीशा में विधानसभा चुनाव भी होगा। इस दौरान आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों, सिक्किम की 32 और ओड़ीशा की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

आंध्र प्रदेश से अलग होकर 2014 में तेलंगाना राज्य की स्थापना होने के बाद आंध्र प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है। राज्य की सभी 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में गुरुवार को ही मतदान कराया जाएगा।
लाइव अपडेट्स :  
>देश के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही वोटिंग की इजाजत है. अब सिर्फ उन लोगों को वोट डालने दिया जाएगा जो पहले से कतार में लगे हुए हैं. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावति बस्तर में पोलिंग पार्टी शांतिपूर्ण मतदान कराकर वापस लौट रही हैं. छत्तीसगढ़ में हाल में वोटिंग से ठीक पहले नक्सल हमला हुआ था और यहां के कई इलाके संवेदनशील की श्रेणी में आते हैं.
देश के कई बूथों पर मतदान खत्म, लौट रही हैं पोलिंग पार्टी
>बिहार में 4 बजे तक 48.74 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। 


>पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए लोग सिर्फ चाय का स्वाद ले सकते हैं, उन्हें नहीं पता कि चाय की पत्तियां चुनने में हाथ छिल जाते हैं। ये चायवाला आपके जीवन को आसान बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। 
देश के कई बूथों पर मतदान खत्म, लौट रही हैं पोलिंग पार्टी

>महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने नागपुर में डाला वोट।
देश के कई बूथों पर मतदान खत्म, लौट रही हैं पोलिंग पार्टी
>लोकसभा चुनाव में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर 3 बजे तक उत्तर प्रदेश में कुल 51 फीसदी, उत्तराखंड में 46 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 70 फीसदी, मिजोरम में 55 फीसदी, त्रिपुरा में 68 फीसदी, तेलंगाना में 49 फीसदी, मेघालय में 55 फीसदी, नगालैंड में 68 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं. यूपी की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 3 बजे तक 53 फीसदी, नोएडा में 50 फीसदी, बिजनौर में 50.51 फीसदी मतदान हो चुका है. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर औसतन 56 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

>कैराना में मतदान केंद्र में घुसने पर फायरिंग की खबर पर जिलाधिकारी ने कहा है, "बीएसएफ के जवानों ने सुरक्षा कारणों से हवा में गोली चलाई थी। कुछ लोग बिना पहचान पत्र के वोट डालने की कोशिश कर रहे थे। अब वोटिंग दोबारा शुरू हो गई है। 

> छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में चार विधानसभा क्षेत्र दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंटा में दोपहर 3 बजे के बाद मतदान थमा।

> गठबंधन के उम्मीदवार जयंत चौधरी ने दावा किया है कि सपा-बसपा और आरएलडी मिलकर पहले चरण की सभी 8 सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी हताश है और अपना प्रचार भूलकर पाकिस्तान की बात कर रहे हैं. जयंत ने कहा कि बीजेपी नकारात्मक कैंपेन चला रही है. जयंत ने कहा कि हमारे गठबंधन में सभी नेता एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और यह लड़ाई संविधान को बचाने के लिए है.  
देश के कई बूथों पर मतदान खत्म, लौट रही हैं पोलिंग पार्टी
> शामली जिले के एक पोलिंग स्टेशन में बिना आईडी कार्ड जबरन घुस रहे लोगों को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने हवाई फायरिंग की।
>बिजनौर में ईवीएम में कमल का बटन दबाने पर हाथी का बटन दबने के आरोपों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे हैं। मॉक पोलिंग के दौरान कुछ दिक्कत थी जो दूर कर ली गई है। 
देश के कई बूथों पर मतदान खत्म, लौट रही हैं पोलिंग पार्टी
>उत्तराखंड: 
दोपहर बाद मतदान की रफ्तार धीमी हो गई। कई बूथों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दोपहर एक बजे तक उत्तराखंड में 41.27 प्रतिशत मतदान हुआ।
देश के कई बूथों पर मतदान खत्म, लौट रही हैं पोलिंग पार्टी
>उत्तर प्रदेश:
दोपहर एक बजे तक यूपी की आठ सीटों पर 39 फीसदी मतदान हो चुका है। तेज धूप और गर्मी की वजह से वोटिंग की गति थोड़ी धीमी हो चुकी है। 

>आंध्र प्रदेश में बंदरलापल्ली के पुथलापट्टू विधानसभा क्षेत्र में YSR कांग्रेस पार्टी और टीडीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज।
देश के कई बूथों पर मतदान खत्म, लौट रही हैं पोलिंग पार्टी


>बस्तर लोकसभा के लिए पहले चरण के मतदान के दौरान हिंसक माहौल में बस्तर में नक्सलियों द्वारा फायरिंग, बारूदी विस्फोट, पेड़ गिराने एवं बेनर-पोस्टर फेंके जाने की छिटपुट घटनाओं के अलावा मतदान पंक्तियां लिखे जाने तक आम तौर पर शांति पूर्ण रहा। मतदान के दौरान कई स्थानों में बम विस्फोट तथा नक्ससलियों की गिरफ्तारी की खबरें मिली हैं, लेकिन सौभाग्य वश कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बस्तर  लोकसभा के लिए 7 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। दोपहर 12 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान की खबर मिली है। 

>बीजेपी सांसद संजीय बालियान के फर्जी वोटिंग के आरोपों को चुनाव आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया है. यूपी के CEO ने बालियान के आरोपों को खंडन करते हुए कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी से इस मामले की जानकारी ली गई है और किसी को भी बिना पहचान कराए वोट डालने नहीं दिया जा रहा है. बालियान ने मुजफ्फरनगर के एक पोलिंग बूथ पर बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया था और आयोग से इसकी शिकायत की थी. इसके बाद बालियान के आरोपों पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया आई है.

>आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखी चिट्ठी: हो सकता है कि खराब ईवीएम की वजह से लौटे मतदाताओं फिर मतदान केंद्र न आएं। इसे देखते हुए ऐसे केंद्रों पर दोबारा मतदान की जरूरत है जहां सुबह 9.30 तक मतदान शुरू नहीं हो पाया। 
देश के कई बूथों पर मतदान खत्म, लौट रही हैं पोलिंग पार्टी
>एआईएमआईएम अध्यक्ष, हैदराबाद से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने डाला वोट। ओवैसी यहां से तीन बार से सांसद हैं। 
देश के कई बूथों पर मतदान खत्म, लौट रही हैं पोलिंग पार्टी
>कैराना सीट से सांसद तबस्सुम हसन भी वोट डालने पहुंचीं. हसन ने संजीव बालियान के बयान पर कहा कि वह हमेशा से काफी बदतमीज रहे हैं. उन्हें मुस्लिम महिलाओं को बुर्का हटाकर वोट देने के लिए कहने का कोई अधिकार नहीं है. कैराना से इस बार गठबंधन की उम्मीदवार हसन ने कहा कि यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है और किसी संदेह की स्थिति में सभी का वोटर आईडी कार्ड चेक किया जाता है. बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान ने कहा था कि मुजफ्फरनगर के एक पोलिंग बूथ पर बुर्का पहने वोट डालने आईं महिलाओं की जांच नहीं की जा रही है और वहां फर्जी वोट डाले जा रहे हैं. 
>मतदान केंद्रों पर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाए जाने की भी खबरें सामने आ रही हैं। नोएडा में सेक्टर 15ए के एक मतदान केंद्र पर भाजपा उम्मीदवार पर नमो फूड पैकेट बंटवाने का आरोप है। 
देश के कई बूथों पर मतदान खत्म, लौट रही हैं पोलिंग पार्टी
>चुनाव के दौरान गया जिले के अति उग्रवाद प्रभावित डुमरिया थाना क्षेत्र के अनरबन सलैया गांव के पास एक आईडी बम बरामद हुआ है. बम मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. जिसे डिफ्यूज करने की कोशिश की जा रही है.
> आंध्र प्रदेश में जनसेना के MLA प्रत्याशी मधुसूदन गुप्ता ने अनंतपुर जिले के गूटी में एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को तोड़ा। पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है।

देश के कई बूथों पर मतदान खत्म, लौट रही हैं पोलिंग पार्टी
फाइल फोटो
>मुजफ्फरनगर से बीजेपी प्रत्याशी संजीव बाल्यान ने आरोप लगाया है कि बुर्के में जो महिलाएं वोटिंग के लिए आ रही हैं, उनकी चेकिंग नहीं हो रही है और फर्जी वोटिंग की जा रही है.  
देश के कई बूथों पर मतदान खत्म, लौट रही हैं पोलिंग पार्टी
>छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। एसपी ने विस्फोट की पुष्टि की है। नक्सली वोटिंग के दौरान खौफ पैदा करने के कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद मतदान पर नक्सल खौफ का कोई असर नहीं दिख रहा है।
देश के कई बूथों पर मतदान खत्म, लौट रही हैं पोलिंग पार्टी
>उत्तराखंड के देहरादून और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के बाद गाजियाबाद, बिजनौर और बागपत से ईवीएम खराब होने की खबरें आ रही है। ईवीएम की खराबी से मतदान में देरी होने की सूचना है।  बागपत में आरएलडी ने ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत चुनाव आयोग से की है। करीब 30 से ज्यादा ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ है। 
देश के कई बूथों पर मतदान खत्म, लौट रही हैं पोलिंग पार्टी >आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार ने अमरावती में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान किया।

देश के कई बूथों पर मतदान खत्म, लौट रही हैं पोलिंग पार्टी
>हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्‍याशी व पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने सुबह करीब आठ बजे अपना वोट डाला। इस दौरान उनकी बेटी आरुषि उनके साथ पहुंची और उन्‍होंने भी अपना वोटा डाला। वहीं, महापौर सुनील उनियाल गामा और विधायक गणेश जोशी ने भी सुबह ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


देश के कई बूथों पर मतदान खत्म, लौट रही हैं पोलिंग पार्टी
>पश्चिम यूपी के बिजनौर में आर्य समाज कन्या इंटर कालेज में पोलिंग बूथ 264, 265 व 276 पर EVM मशीन में खराबी आई है, जिसके चलते यहां आधे घंटे से ज्यादा मतदान प्रभावित हुआ है.