CWC में प्रियंका के बाद राहुल पहुंचे, दोनों में से कौन होगा कांग्रेस अध्यक्ष?

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

CWC में प्रियंका के बाद राहुल पहुंचे, दोनों में से कौन होगा कांग्रेस अध्यक्ष?

कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक पार्टी मुख्यालय में शुरू हो गई है. इस बैठक में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और एके एंटनी समेत कई बड़े नेता म


CWC में प्रियंका के बाद राहुल पहुंचे, दोनों में से कौन होगा कांग्रेस अध्यक्ष?
कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक पार्टी मुख्यालय में शुरू हो गई है. इस बैठक में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और एके एंटनी समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं।

हालांकि सभी बैठक में राहुल गांधी का इंतजार करते रहे. काफी कहने के बाद राहुल गांधी बैठक में पहुंचे। इससे पहले सुबह हुई CWC की बैठक में नेताओं के पांच समूह बनाए गए थे, जिन्होंने देश भर के नेताओं की राय जानी. अब इन पांच समूहों की रिपोर्ट CWC में रखी जाएगी।


सूत्रों के हवाले से आ रही ख़बरों के मुताबिक लगभग सभी नेताओं ने राहुल गांधी से अध्यक्ष बने रहने की मांग की है. जाहिर है सीडब्ल्यूसी में नेता राहुल को अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए एक बार फिर मनाने की कोशिश करेंगे।

ख़बरों के अनुसार राहुल के नहीं मानने की स्थिति में कुछ नेताओं ने अध्यक्ष के लिए प्रियंका गांधी का नाम लिया. कुछ नेताओं ने मुकुल वासनिक और इक्का-दुक्का ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी लिया है.