अमेठी के वोटरों को राहुल गांधी ने लिखी चिट्ठी...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

अमेठी के वोटरों को राहुल गांधी ने लिखी चिट्ठी...

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में छह मई को होने वाले मतदान से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खत लिखकर अमेठी को अपना परिवार बताया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी से उनका रिश्ता भावनात्मक तौर पर उतना ही मजबूत है, जित


अमेठी के वोटरों को राहुल गांधी ने लिखी चिट्ठी...
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में छह मई को होने वाले मतदान से ठीक पहले कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने खत लिखकर अमेठी को अपना परिवार बताया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी से उनका रिश्‍ता भावनात्मक तौर पर उतना ही मजबूत है, जितना परिवार के सदस्यों के बीच होता है। राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी झूठ और पैसे के बल पर चुनाव जीतना चाहती है।

राहुल गांधी ने कहा, 'अमेठी मेरा परिवार है। मेरा अमेठी परिवार मुझे हिम्‍मत देता है कि मैं सच्‍चाई के साथ खड़ा रहूं, मैं गरीब-कमजोर लोगों की पीड़ा सुन सकूं और उनकी आवाज उठा सकूं और सबके लिए एक समान न्‍याय का संकल्‍प ले सकूं। आपने मुझे जो प्‍यार की सीख दी थी, उसके आधार पर मैंने पूरे देश को उत्‍तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम तक जोड़ने की कोशिश की है।'

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जहां गरीबों, महिलाओं, छोट दुकानदारों के लिए काम करना चाहती है, वहीं बीजेपी का मकसद 15-20 उद्योगपतियों को सरकार का मालिक बना देना है। उन्‍होंने कहा, 'कांग्रेस के सिस्‍टम में मालिक जनता है, जबकि बीजेपी के सिस्‍टम में मालिक अनिल अंबानी हैं।' राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही अमेठी में विकास के रुके सभी काम फिर से शुरू कराए जाएंगे।