राम जन्मभूमि मामले में अब रोजाना होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

राम जन्मभूमि मामले में अब रोजाना होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में अब अयोध्या मामले की रोजाना सुनवाई होगी। इससे पहले सिर्फ सप्ताह में तीन सुनवाई हो रही थी। अब सप्ताह में पांच रोज तक यह सुनवाई होगी। बहुप्रतीक्षित अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद पर प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली


राम जन्मभूमि मामले में अब रोजाना होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में अब अयोध्या मामले की रोजाना सुनवाई होगी। इससे पहले सिर्फ सप्ताह में तीन सुनवाई हो रही थी। अब सप्ताह में पांच रोज तक यह सुनवाई होगी। बहुप्रतीक्षित अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद पर प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने सुनवाई शुरू की है। इस पीठ के अन्य न्यायाधीश एसए बोबडे, डीवाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण व एस. अब्दुल नजीर हैं।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 2010 में राम जन्मभूमि को तीन बराबर हिस्सों में बांटने का आदेश दिया था। इसमें एक हिस्सा भगवान रामलला विराजमान, दूसरा निर्मोही अखाड़ा व तीसरा हिस्सा सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड को देने का आदेश था। इस फैसले को भगवान राम सहित हिंदू-मुस्लिम सभी पक्षों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।