रामलला के वकील ने कहा- विवादित जगह पर 'मस्जिद' बनाने के लिए मंदिर ढहाया गया था

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

रामलला के वकील ने कहा- विवादित जगह पर 'मस्जिद' बनाने के लिए मंदिर ढहाया गया था

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को अयोध्या मामले में 8वें दिन सुनवाई हुई। इस दौरान रामलला विराजमान के वकील सीएस वैद्यनाथन ने दलील पेश करते हुए कहा कि विवादित जमीन पर मस्जिद बनाने के लिए मंदिर ढहाया गया था। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की खुदाई में जो


रामलला के वकील ने कहा- विवादित जगह पर 'मस्जिद' बनाने के लिए मंदिर ढहाया गया था
सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को अयोध्या मामले में 8वें दिन सुनवाई हुई। इस दौरान रामलला विराजमान के वकील सीएस वैद्यनाथन ने दलील पेश करते हुए कहा कि विवादित जमीन पर मस्जिद बनाने के लिए मंदिर ढहाया गया था। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की खुदाई में जो चीजें सामने आई हैं, उसके मुताबिक वहां मंदिर था। जहां मस्जिद बनाई गई थी, उसके नीचे एक विशाल निर्माण था।

वहीं, सोमवार को बेंच में शामिल जस्टिस एसए बोबड़े की तबीयत खराब होने की वजह से सुनवाई टाल दी गई। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई वाली 5 जजों की बेंच 6 अगस्त से इस मामले की रोजाना सुनवाई कर रही है।

इस बेंच में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस.अब्दुल नजीर भी शामिल हैं।