खड़ी ट्रक में घुसी रोड़वेज बस, दर्जनों घायल, 2 गम्भीर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

खड़ी ट्रक में घुसी रोड़वेज बस, दर्जनों घायल, 2 गम्भीर

रूदौली-अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र के कुढ़ा सादात गांव के पास तेज रफ्तार से आजमगढ़ से लखनऊ जा रही परिवाहन निगम की बस हाइवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में दर्जन भर यात्री बुरी तरह घायल हो गए जिनमे से दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुँच


खड़ी ट्रक में घुसी रोड़वेज बस, दर्जनों घायल, 2 गम्भीर
रूदौली-अयोध्या।  कोतवाली क्षेत्र के कुढ़ा सादात गांव के पास तेज रफ्तार से आजमगढ़ से लखनऊ जा रही परिवाहन निगम की बस हाइवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में दर्जन भर यात्री बुरी तरह घायल हो गए जिनमे से दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुँची भेलसर पुलिस ने घायलो को बड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकलवा कर अस्पताल भेजवाया .बस में लगभग 30 से 35 यात्री सवार थे।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर स्थित कुढ़ा सादात गांव के पास रविवार की सुबह लगभग साढ़े तीन बजे यात्रियों से भरी बस आजमगढ़ से लखनऊ जा रही थी कि जैसे ही रूदौली के कुढ़ा सादात गांव के पास पहुची ड्राइवर को नींद की छपकी आ गई और बस हाइवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी। बस से बचाओ- बचावो की चीख पुकार होने लगी। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल हमराही सिपाही अंगद यति व वीरपाल सिंह के साथ पहुँचे भेलसर चैकी इंचार्ज निर्मल सिंह ने बस के अंदर चीखपुकार रहे घायलो काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया जिनमें एक महिला व पुरुष यात्री बुरी तरह घायल होकर बस में ही फस गए जिन्हें गैस कटर से किसी तरह बाहर निकाला गया.हादसे में घायलो को एम्बुलेश की मदद से सीएचसी रूदौली भेजवाया गया जहां डाक्टर ने आजमगढ़ के सिधारी निवासिनी महिला गीतांजलि श्रीवास्तव व मनीष वर्मा पुत्र प्रभुनाथ लगभग 25 वर्ष निवासी जहानागंज आजमगढ़ को हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया.घायलो में दुर्गेश पुत्र बहादुर लगभग 22 वर्ष बशहा कुर्सी लखनऊ, विनय यादव पुत्र सुभाष यादव लगभग 29 वर्ष थोथिया मेहनगर आजमगढ़, कमलाकांत यादव पुत्र विश्वनाथ यादव 48 वर्ष अवरिया कला धीम पुर बलिया, सुनील कुमार पुत्र राम  लगभग 32 वर्ष अहिरौला सुल्तानपुर, मो अफ्फान पुत्र मो नफीस परसेरा मानपुर सीतापुर, अरविंद नायक पुतरु पुजारी नायक 32 वर्ष जीएन पुर आजमगढ़, दीपक उपाध्याय पुत्र वंशीधर उपाध्याय 44 वर्ष राजेपुर जीएन पुर आजमगढ़, व्रजेश कुमार पुत्र कैलास नाथ लगभग 44 वर्ष राजेपुर आजमगढ़, दुर्गेश पुत्र दुखी प्रसाद लगभग 27 बिलरिया आजमगढ़ शामिल है.बस में सवार यात्री बलिया निवासी कमलाकांत यादव ने बस चालक की लापरवाही  से हादसा होने का आरोप लगाया है.वही चैकी इंचार्ज निर्मल सिंह ने बताया कि घायलो को अस्पताल भेजवाकर दोनों गाडिय़ों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है .तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।