फ्लाइंग यूनिट की पहली महिला फ्लाइट कमांडर बनी एस धामी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

फ्लाइंग यूनिट की पहली महिला फ्लाइट कमांडर बनी एस धामी

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर एस धामी ने देश में फ्लाइंग यूनिट की पहली महिला फ्लाइट कमांडर बनने का कीर्तिमान बनाया है। वह देश की पहली ऐसी महिला वायुसेना अधिकारी हैं जिन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।विंग कमांडर एस धामी हिंडन एयरबेस पर चेतक


फ्लाइंग यूनिट की पहली महिला फ्लाइट कमांडर बनी एस धामी
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर एस धामी ने देश में फ्लाइंग यूनिट की पहली महिला फ्लाइट कमांडर बनने का कीर्तिमान बनाया है। वह देश की पहली ऐसी महिला वायुसेना अधिकारी हैं जिन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।विंग कमांडर एस धामी हिंडन एयरबेस पर चेतक हेलिकॉप्टर की एक यूनिट की फ्लाइट कमांडर का दायित्व संभालेंगी। बता दें कि वायुसेना की कमांड यूनिट में फ्लाइट कमांडर का पद दूसरे स्थान का पद है।