सर्वोदय ने लगाया 'विशेष' बच्चो का मेडिकल कैम्प

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

सर्वोदय ने लगाया 'विशेष' बच्चो का मेडिकल कैम्प

आगरा। भारत विकास परिषद् ''सर्वोदय'' एंव रे ऑफ़ होप के सयुक्त तत्वावधान में बल्केश्वर स्थित गणेशराम नगर विद्यालय में होम्योपैथिक शिविर लगाया गया | शिविर का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष अध्यक्ष अजय गोयल, महंत कपिल नागर, मयंक अग्रवाल, डॉ शिवशंकर भितवार


सर्वोदय ने लगाया 'विशेष' बच्चो का मेडिकल कैम्प
आगरा। भारत विकास परिषद् ''सर्वोदय'' एंव रे ऑफ़ होप के सयुक्त तत्वावधान में बल्केश्वर स्थित गणेशराम नगर विद्यालय में होम्योपैथिक शिविर लगाया गया |

शिविर का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष अध्यक्ष अजय गोयल, महंत कपिल नागर, मयंक अग्रवाल, डॉ शिवशंकर भितवार, नितिन वर्मा ने दीप प्रवज्जलन कर किया | निःशुल्क शिविर में मानसिक व शारीरिक पक्षाघात, अनुवांशिक रोग, भेंगापन, गूंगापन, बेहरापन, अंधापन उदंड व्यवहार व अविकसित बच्चो ने देखा गया |

संस्था के श्याम सुन्दर माहेश्वरी ने बताया कि संस्था का इस कैम्प को लगाने का मुख्य उद्देश्य विशेष बच्चो को सर्वोत्तम इलाज मुहैया करना है | शिविर में 80 पुराने तथा 36 नए मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर चिकित्सीय सलाह दी गयी |

डॉ अंकित त्यागी, डॉ प्रतिभा शर्मा, डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ रोहित शर्मा, डॉ गौरव, डॉ स्वाति, डॉ काजल की टीम ने विशेष बच्चो का परीक्षण किया | इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनूप अग्रवाल, मनीष गोयल, उर्मिला माहेश्वरी, राजेश अग्रवाल, मनोज गर्ग, रविंद्र गोयल आदि मौजूद रहे |