"कौमी एकता और राष्ट्र की अखण्डता" विषय पर संगोष्ठी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

"कौमी एकता और राष्ट्र की अखण्डता" विषय पर संगोष्ठी

अज़हर उमरी, लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी के सहयोग से "आवाज चैरिटेबल ट्रस्ट ऑफ इंडिया" द्वारा "कौमी एकता और राष्ट्र की अखण्डता" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आवाज चैरिटेबल ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और उप्र मदरसा बोर्ड


"कौमी एकता और राष्ट्र की अखण्डता" विषय पर संगोष्ठी
अज़हर उमरी, लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में  उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी के सहयोग से "आवाज चैरिटेबल ट्रस्ट ऑफ इंडिया" द्वारा "कौमी एकता और राष्ट्र की अखण्डता" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आवाज चैरिटेबल ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और उप्र मदरसा बोर्ड के सदस्य मो जिर्गामुद्दीन नदवी के संयोजन में आयोजित संगोष्ठी की मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी थी।

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.माहरूख़ मिर्जा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्बोधित किया, उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी की अध्यक्ष पद्मश्री प्रो0 आसिफ़ा जमानी ने अध्यक्षता किया। साथ ही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय मन्त्री व वक्फ़ विकास निगम के निदेशक शफाअत हुसैन, अरबी फ़ारसी मदारिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना इकबाल हुसैन "फुल मियाँ" मौलाना वहिदुल्लाह चतुर्वेदी, उर्दू एकेडमी के सचिव मो रीजवान व सदस्यगण डॉ शादाब आलम, नदीम अख्तर, सरफराज अली, फकरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के सदस्य मो0 नईम अफ़जाल व मो दानीश आजाद व आईसीटीई के निदेशक मो अनिस ने भी संबोधित। मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के डॉ उमैर मंजर ने संचालन और इं0 जलालुद्दीन ने आभार ज्ञापन किया।