फांसी की सजा पायी 'हत्यारिन शबनम' को भेजा गया रामपुर जेल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

फांसी की सजा पायी 'हत्यारिन शबनम' को भेजा गया रामपुर जेल

मुरादाबाद। ग्यारह साल पुराने मामले में अपने सात परिजनों की ह्त्या में फांसी की सजा पा चुकी अमरोहा की शबनम को अब मुरादाबाद जेल से शिफ्ट कर रामपुर जेल भेजा जा रहा है। जबकि उसके साथ अब 15 अन्य महिला कैदियों को भी शिफ्ट किया जाएगा। जेल अधीक्षक उमेश सिंह


फांसी की सजा पायी 'हत्यारिन शबनम' को भेजा गया रामपुर जेल
मुरादाबाद।  ग्यारह साल पुराने मामले में अपने सात परिजनों की ह्त्या में फांसी की सजा पा चुकी अमरोहा की शबनम को अब मुरादाबाद जेल से शिफ्ट कर रामपुर जेल भेजा जा रहा है। जबकि उसके साथ अब 15 अन्य महिला कैदियों को भी शिफ्ट किया जाएगा।

जेल अधीक्षक उमेश सिंह के मुताबिक शासन के निर्देश पर सजा पा चुके कैदियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट करा जा रहा है। क्यूंकि यहां तादात से ज्यादा बंदी कैद हैं। अब तक 135 कैदियों को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया जा चुका है।

बता दें कि शबनम अमरोहा के बावनखेड़ी गांव की रहने वाली थी। उसने अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने मां-बाप और एक मासूम सहित सात लोगों की हत्या की थी। वारदात को 14/15 अप्रैल 2008 की रात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में सेशन अदालत ने दोनों को फांसी की सजा सुनाई है।