सामाजिक कार्यकर्ता ने बांटे कपड़े के थैले

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

सामाजिक कार्यकर्ता ने बांटे कपड़े के थैले

जसपुर। हिमालय बचाओ, पॉलीथीन हटाओ को साकार करने को एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कपड़े के थैले छपवाकर घर घर बांटे। मोहल्ला नत्थासिंह निवासी राकेश विश्वकर्मा पॉलीथिन मुक्त अभियान से प्रभावित हुए। उन्होंने अपने पास से एक हजार बड़े थैले छपवाकर घर घर बांटे। शुक


सामाजिक कार्यकर्ता ने बांटे कपड़े के थैले
जसपुर। हिमालय बचाओ, पॉलीथीन हटाओ को साकार करने को एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कपड़े के थैले छपवाकर घर घर बांटे।

मोहल्ला नत्थासिंह निवासी राकेश विश्वकर्मा पॉलीथिन मुक्त अभियान से प्रभावित हुए। उन्होंने अपने पास से एक हजार बड़े थैले छपवाकर घर घर बांटे।

शुक्रवार को राकेश ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल उमेद सिंह दानू एवं अन्य पुलिस कर्मियों को थैले बांटकर पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील की। राकेश ने बताया कि वह घर घर जाकर जाकर पॉलीथीन का प्रयोग न करने, जूट एवं कपडे़ के थैलों को प्रयोग करने की अपील कर रहे है। बताया कि उसका लक्ष्य नगर को पॉलीथीनमुक्त बनाना है।