सपा प्रत्याशी डा. एसटी हसन बोले- संविधान बचाना है तो गठबंधन को वोट दो

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

सपा प्रत्याशी डा. एसटी हसन बोले- संविधान बचाना है तो गठबंधन को वोट दो

ठाकुरद्वारा (इफ्तखार अर्शी)। सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी डा. एसटी हसन ने दर्जनभर गांवों में रोड शो किया। उन्होंने जनसंपर्क कर वोटरों गों नब्ज पर हाथ रखा। नोटबंदी, मंहगाई, बेरोजगारी की समस्याओं से निजात पाने और संविधान को बचाने के लिए वोट की अपील की। ग


सपा  प्रत्याशी डा. एसटी हसन बोले- संविधान बचाना है तो गठबंधन को वोट दोठाकुरद्वारा (इफ्तखार अर्शी)। सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी डा. एसटी हसन ने दर्जनभर गांवों में रोड शो किया। उन्होंने जनसंपर्क कर वोटरों गों नब्ज पर हाथ रखा। नोटबंदी, मंहगाई, बेरोजगारी की समस्याओं से निजात पाने और संविधान को बचाने के लिए वोट की अपील की।

गठबंधन प्रत्याशी डा. एसटी हसन ने मलकपुर सेमली से रोड शो का आगाज किया। उन्होंने बीच बीच में अवाम से जनसंपर्क कर भाजपा सरकार  की कमियां गिनाईं। नोटबंदी, बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा प्रमुखता से उठाया तोे संविधान पर खतरा बताकर सोच समझकर वोट की अपील की।

रोड शो बुढ़ानपुर, रेहटामाफी, जुल ढकिया, धींगरपुर मूूलावान, डिलारी, चांदखेड़ी, अलियाबाद, पीपली गांवों में निकाला गया। इसमें विधायक नवाबजान खां, पूर्व विधायक विजय यादव, चेयरमैन हाजी लियाकत अंसारी, जियाउल्ला चैधरी, जाकिर चैधरी, डा. रामपाल गौतम, अर्जुन सागर, शेरखां आदि थे।