महिलाओं की सेफ्टी के लिए छात्र ने बनाई 'स्मार्ट चूड़ी'

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

महिलाओं की सेफ्टी के लिए छात्र ने बनाई 'स्मार्ट चूड़ी'

हैदराबाद। 23 साल के गडी हरीश ने स्मार्ट चूड़ी बनाई है। यह चूड़ी महिलाओं के संकट में होने की जानकारी उनके सगे संबंधियों और नकदीक के पुलिस स्टेशन को मैसेज कर देती है। किसी भी अनहोनी का अहसास होते ही जब महिला अपने हाथ को एक विशेष कोण पर घुमाएगी, तो चूड़ी


महिलाओं की सेफ्टी के लिए छात्र ने बनाई 'स्मार्ट चूड़ी'
हैदराबाद। 23 साल के गडी हरीश ने स्मार्ट चूड़ी बनाई है। यह चूड़ी महिलाओं के संकट में होने की जानकारी उनके सगे संबंधियों और नकदीक के पुलिस स्टेशन को मैसेज कर देती है।

किसी भी अनहोनी का अहसास होते ही जब महिला अपने हाथ को एक विशेष कोण पर घुमाएगी, तो चूड़ी में लगी डिवाइस एक्टिवेट हो जाएगी और लोकेशन के साथ सुरक्षा सहायता के लिए मैसेज भेजेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरीश ने बताया कि सेल्फ सिक्युरिटी डिवाइस के एक्टिवेशन के दौरान यदि कोई महिला को पकड़ने की कोशिश करेगा, तो चूड़ी की बाहरी लेयर उसे जोरदार झटका भी देगी। 

हरीश ने बताया, बाजार में महिला सुरक्षा को लेकर कई तरह की सुरक्षा डिवाइस मौजूद हैं। स्मार्ट बैंगल इन सबसे अलग है। यह महिला को सुरक्षा का पूरा अहसास कराती है। इस प्रोजेक्ट को मैंने अपने दोस्त साई तेजा की मदद से तैयार किया है।