छात्राओं ने बनाया 'NO PUBG क्लब', कर रहीं ये काम!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

छात्राओं ने बनाया 'NO PUBG क्लब', कर रहीं ये काम!

रायपुर। एक निजी स्कूल की छात्राओं ने 'नो पबजी गेम' क्लब बनाया है। इस क्लब में वे छात्राएं शामिल हैं, जो पहले पबजी गेम खेलती थीं या कभी न कभी उसकी आदी रही हैं। क्लास 6वीं से लेकर 12वीं तक के ये बच्चे रोजाना हैंड बैंड लगाकर स्कूल आ रहे हैं, जिसमें नो


छात्राओं ने बनाया 'NO PUBG क्लब', कर रहीं ये काम!
रायपुर। एक निजी स्कूल की छात्राओं ने 'नो पबजी गेम' क्लब बनाया है। इस क्लब में वे छात्राएं शामिल हैं, जो पहले पबजी गेम खेलती थीं या कभी न कभी उसकी आदी रही हैं। क्लास 6वीं से लेकर 12वीं तक के ये बच्चे रोजाना हैंड बैंड लगाकर स्कूल आ रहे हैं, जिसमें नो पबजी गेम लिखा हुआ है।

इस बैंड को पहने के बाद घरवालों के साथ आस-पड़ोस और दोस्त-रिश्तेदार भी उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर क्यों। बच्चे उन्हें इस अभियान के बारे में बताने के साथ इस गेम से हो रहे नुकसान को लेकर जानकारी देते हैं।

महीनेभर से चल रही इस पहल के नतीजे भी सामने आ रहे हैं। इन बच्चों ने 40 बच्चों की पबजी गेम खेलने की लत को छुड़वा दिया है। अब ये बच्चियां इस रक्षाबंधन में अपने हाथ से नो पबजी गेम लिखे स्लोगन वाली राखी बनाकर उन्हें अपने भाईयों को बांधेंगी। वे उपहार में भी इस खेल को न खेलने की कसम लेंगी।