इन चीजों का रखे ध्यान, तो बच सकती है जान

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

इन चीजों का रखे ध्यान, तो बच सकती है जान

राम मिश्रा, अमेठी। बाबा पुरुषोत्तम दास स्मारक समिति मुसाफिरखाना अमेठी के सौजन्य से मुसाफिरखाना विकासखंड के रुदौली ग्राम पंचायत में सड़क सुरक्षा पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणो को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में विधिवत ज


इन चीजों का रखे ध्यान, तो बच सकती है जानराम मिश्रा, अमेठी। बाबा पुरुषोत्तम दास स्मारक समिति मुसाफिरखाना अमेठी के सौजन्य से मुसाफिरखाना विकासखंड के रुदौली ग्राम पंचायत में सड़क सुरक्षा पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणो को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में विधिवत जानकारी दी गई ।

कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी सूर्य कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक ऐसा मुद्दा है जो कि दिन-प्रतिदिन प्रासंगिक होता जा रहा है आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारण राष्ट्र को काफी क्षति उठानी पड़ रही है जो कि चिंता का विषय है हमारे देश में प्रतिवर्ष लाखों लोग सड़क दुर्घटना के शिकार होते हैं और इतनी ही तादाद में लोग शारीरिक रूप से अपंग हो जाते हैं अतः हम सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रमुख नियमों का पालन करना चाहिए जैसा कि सड़क पर वाहन चलाते समय हमेशा गति अपनी सीमा में होनी चाहिए और दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का जरूर प्रयोग करें जिसके साथ साथ चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं तथा नींद और नशे की स्थिति में वाहन कदापि न चलाएं यदि हम इन सब सावधानियों का को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाते हैं तो दुर्घटना की संभावना काफी हद तक कम होती है ।

कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार तिवारी ने आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था सड़क सुरक्षा तथा अन्य प्रासंगिक सामाजिक मुद्दों पर गहनता से काम कर रही है सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में पूरे जनपद में संस्था के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है तथा आने वाले समय में यह कार्यक्रम और भी सुचारु और व्यापक रूप से पूरे अमेठी जनपद में चलाया जायेगा ।