टाटा स्काई ने सेट टॉप बॉक्स की कीमतें 400 रूपये तक घटाईं

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

टाटा स्काई ने सेट टॉप बॉक्स की कीमतें 400 रूपये तक घटाईं

सादिक़ जलाल भारत के अग्रणी कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म टाटास्काई ने अब सेट टॉप बॉक्स की कीमतें 400 रूपयेतक घटा दी हैं। ये कीमतें इसके स्टैंडर्ड डेफिनिशन(एसडी) और हाई डेफिनिशन (एचडी) सेट टॉप बॉक्सेज दोनों पर ही लागू होंगी। इसका उद्देश्य टाटा स्का


टाटा स्काई ने सेट टॉप बॉक्स की कीमतें 400 रूपये तक घटाईं
सादिक़ जलाल 
भारत के अग्रणी कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म टाटास्काई ने अब सेट टॉप  बॉक्स की कीमतें 400 रूपयेतक घटा दी हैं। ये कीमतें इसके स्टैंडर्ड डेफिनिशन(एसडी) और हाई डेफिनिशन (एचडी) सेट टॉप बॉक्सेज दोनों पर  ही लागू होंगी। इसका उद्देश्य टाटा स्काई कोदेश भर के कई दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले दर्शकों केलिये उपलब्ध बनाना है। टाटा स्काई एसडी और एचडीसेट टॉप बॉक्सेज अब क्रमश: 1600 रूपये और 1800रूपये में उपलब्ध होंगे।

इस पहल के साथ टाटा स्काई का लक्ष्य समूचे भारत मेंप्रत्येक परिवार को डिजिटल क्वालिटी के चैनलों एवंसेवाओं तक पहुंच प्रदान करना है।

नई कीमतों वाले सेट टॉप बॉक्स अब भारत के विभिन्नगांवों एवं कस्बों में स्थानीय डीलर्स एवं रिटेल स्टोर्स परउपलब्ध हैं। ग्राहकों के पास खास तौर से निर्मित पैक्स,ढेरों चैनलों और कॉम्बो पेशकशों में से चुनने का विकल्पहोगा। इनकी पेशकश मनचाहे चैनलों को शामिल करनेऔर छोड़ने की लचीलता के साथ की जायेगी

टाटा स्काई ने ग्राहक सेवा (12 भाषाओं में कॉल सेंटर्सके साथ), प्रमुख टेक्नोलॉजी (रिकॉर्डर, 4के सेट टॉपबॉक्स, टाटा स्काई बिंगे) और ग्राहकों के लिये 600 सेअधिक चैनलों एवं सेवाओं में एक नई मिसाल कायम कीहै।