किसान के घर दिखा कुदरत का करिश्मा, लोगो ने कहा- 'कलियुग का प्रभाव'

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

किसान के घर दिखा कुदरत का करिश्मा, लोगो ने कहा- 'कलियुग का प्रभाव'

राम मिश्रा, अमेठी। अमेठी के एक गाँव में कुदरत का ऐसा कारनामा देखने को मिला है जिसने लोगो को दांतों तले अगुंली दबाने के लिए बाध्य कर दिया। बता दे कि अमेठी के मुसाफिरखाना विकास क्षेत्र के पूरे बरई कस्थुनी पूरब में किसान मनीराम चौरसिया की भैंस ने 2 बच्


किसान के घर दिखा कुदरत का करिश्मा, लोगो ने कहा- 'कलियुग का प्रभाव'
राम मिश्रा, अमेठी। अमेठी के एक गाँव में कुदरत का ऐसा कारनामा देखने को मिला है जिसने लोगो को दांतों तले अगुंली दबाने के लिए बाध्य कर दिया।

बता दे कि अमेठी के मुसाफिरखाना विकास क्षेत्र के पूरे बरई कस्थुनी पूरब में किसान मनीराम चौरसिया की भैंस ने 2 बच्चो को जन्म दिया है और भैंस के दोनों बच्चे स्वस्थ्य है।

भैंस को देखने के लिए पशु पालक के दरवाजे पर क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जुटी हुई है। जन्म दिए गए बच्चों मे दोनो पड़िया है। पशुपालक ने इसे ईश्वर की कृपा बताया पशुपालक ने बताया कि इस गाँव मे पहले एक भैंस ने दो बच्चे को जन्म दिया था बहरहाल जो भी यह पशु चिकित्सकों के लिए शोध का विषय जरुर है।

वही ग्राम प्रधान कस्थुनी पूरब के प्रधान शिवांशु प्रताप सिंह सोहित ने बताया कि हमारे गाँव के निवासी मनीराम चौरसिया की भैंस के दो बच्चे को जना है दोनों ही पड़िया  है और इसको लेकर ग्रामीणों में कौतूहल है।