डाक्टर ने हैलमेट लगाकर देखे मरीज...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

डाक्टर ने हैलमेट लगाकर देखे मरीज...

जसपुर। पश्चिम बंगाल मे डाक्टरों के साथ हो रही हिसंक वारदातों के विरोध में आईएमए के डाक्टरों ने सांकेतिक जुलूस निकालकर आधा दिन ओपीडी बंद रखी। आधा दिन हैलमेट लगाकर मरीज देखे। डाक्टरों ने पीएम को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम के पेशकार को सौंपा। शुक्रवार को आई


डाक्टर ने हैलमेट लगाकर देखे मरीज...जसपुर। पश्चिम  बंगाल मे डाक्टरों के साथ हो रही हिसंक वारदातों के विरोध में आईएमए के डाक्टरों ने सांकेतिक जुलूस निकालकर आधा दिन ओपीडी बंद रखी। आधा दिन हैलमेट लगाकर मरीज देखे। डाक्टरों ने पीएम को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम के पेशकार को सौंपा।
शुक्रवार को आईएमए की जसपुर शाखा के डाक्टरों ने अपने आठ नर्सिंग होम में आधा दिन ओपीडी की। इस दौरान डाक्टरों ने काला रिबन बाँध कर विरोध जताया। साथ ही हैलमेट लगाकर मरीज देखे। इससे पहले उन्होंने सांकेतिक जूलूस निकालकर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम के पेशकार को दिया। आईएमए सचिव डा़ धीरेंद्र गहलौत ने बताया कि आईएमए की मांग है कि पूरे देश मे डाक्टरों के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाये। यहॉ डा़ एके गुप्ता,डा़ राजीव चैहान,डा़ एके गर्ग, डा़ शैलेंद्र मोहन सिघंल,डा़ एमपी सिंह,डा.आरके सर्राफ, डा़ नीरज चैहान, डा़ सीमा चैहान, डा. जीतू गहलौत, डा़ पारुल चैहान, डा़ आशू सिघंल, डा़ एच शर्मा, डा़ अमित कुमार, डा. गौरव, डा़ संजीव देशवाल, डा़ विवेक, डा़ टी पूजा आदि उपस्थित रहे।