स्कूल में पेड़ लगाते निकला अजगर सांप, बाल-बाल बचे बच्चे...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

स्कूल में पेड़ लगाते निकला अजगर सांप, बाल-बाल बचे बच्चे...

जसपुर। श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर पेड़ लगा रही शिक्षिका और बच्चें सांप के निकल आने से बाल बाल बच गए। शिक्षकों ने सांप को मारकर पास के ही खड्ड में दबा दिया। गुरूवार को श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर स्कूलों में पौधारोपण का कार्यक्रम चल रहा था। इस क्


स्कूल में पेड़ लगाते निकला अजगर सांप, बाल-बाल बचे बच्चे...
जसपुर। श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर पेड़ लगा रही शिक्षिका और बच्चें सांप के निकल आने से बाल बाल बच गए। शिक्षकों ने सांप को मारकर पास के ही खड्ड में दबा दिया।
गुरूवार को श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर स्कूलों में पौधारोपण का कार्यक्रम चल रहा था। इस क्रम में सूत मिल स्थित प्राइमरी स्कूल में भी ििशक्षका संजू चैधरी स्कूली बच्चों के साथ पौधें लगाने की तैयारी कर रही थी। स्कूल कक्ष के पास ही जब वे बच्चों के साथ पेड़ लगाने रही थी तभी पास के एक छोटे पेड़ पर बैठा अजगर सांप का बच्चा उन्हे जीभ निकालकर फुंकारने लगा। सांप की फुंकार सुनने के बाद शिक्षिका एवं बच्चें दूर भाग गए। तथा दूसरे शिक्षक को बुलाकर सांप को पकड़वाकर उसे मार दिया। शिक्षिका संजू चैधरी ने बताया कि सांप जीभ निकालकर फुंकार मार रहा था। उसे मारकर खड्ड में दाब दिया है।