सरकार ने नहीं मानी Parle की ये बात तो 10 हज़ार लोग हो जाएंगे बेरोज़गार...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

सरकार ने नहीं मानी Parle की ये बात तो 10 हज़ार लोग हो जाएंगे बेरोज़गार...

पिछले कुछ समय से Parle G की सेल में भारी गिरावट आई है. जिसके चलते कंपनी जल्द ही करीब 10 हज़ार कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। इकोनॉमिक टाइम्स में छपी ख़बर के मुताबिक़, Parle G के कैटेगरी हेड मयंक शाह ने बताया कि 'सेल्स घटने से हमें भारी नुकसान हो


सरकार ने नहीं मानी Parle की ये बात तो 10 हज़ार लोग हो जाएंगे बेरोज़गार...
पिछले कुछ समय से Parle G की सेल में भारी गिरावट आई है. जिसके चलते कंपनी जल्द ही करीब 10 हज़ार कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है।

इकोनॉमिक टाइम्स में छपी ख़बर के मुताबिक़, Parle G के कैटेगरी हेड मयंक शाह ने बताया कि 'सेल्स घटने से हमें भारी नुकसान हो रहा है. ऐसे में हमने सरकार से 100 रुपये प्रति किलो या उससे कम कीमत वाले बिस्किट पर GST घटाने की मांग की है. ये बिस्किट आमतौर पर 5 रुपये या उससे कम के पैक में बिकते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो हमें अपनी फ़ैक्ट्रियों में काम करने वाले 8 से 10 हज़ार लोगों को निकालना पड़ेगा। GST लागू होने से पहले 100 रुपये प्रति किलो से कम कीमत वाले बिस्किट पर 12 पर्सेंट टैक्स लगाया जाता था. कंपनियों को उम्मीद थी कि प्रीमियम बिस्किट के लिए 12 पर्सेंट और सस्ते बिस्किट के लिए 5 पर्सेंट का GST रेट तय किया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।