इस बकरे की कीमत है 8 लाख, खाता है काजू-बादाम...

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

इस बकरे की कीमत है 8 लाख, खाता है काजू-बादाम...

हमीरपुर जिले में कुर्बानी का बकरा आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. राजस्थान से लाए गए इस बकरे की अलग ही खासियत है. ये घास-फूंस ही नहीं बल्कि वो सब खाता है जो शायद ही इंसान को खाने को नसीब होते हो. बकरीद आने वाली है ऐसे में आजकल इस बकरे की खूब चर्चाएं ह


इस बकरे की कीमत है 8 लाख, खाता है काजू-बादाम...
हमीरपुर जिले में कुर्बानी का बकरा आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. राजस्थान से लाए गए इस बकरे की अलग ही खासियत है. ये घास-फूंस ही नहीं बल्कि वो सब खाता है जो शायद ही इंसान को खाने को नसीब होते हो. 

बकरीद आने वाली है ऐसे में आजकल इस बकरे की खूब चर्चाएं हो रही है. दरअसल गुजरी नस्ल का ये बकरा 220 किलो का है. बकरे के मालिक इसे राजस्थान से खरीदकर लाया था.

अब तक इस बकरे की कीमत 6 लाख रुपये लग चुकी है, लेकिन बकरे का मालिक ने इसकी कीमत 8 लाख रुपये लगाई है. उनका कहना है कि उनका बकरा देश की चुनिंदा नस्लों में से एक है.

गुजरी बकरे की डाइट भी आम नहीं है. बकरे के पालनहार ने बकायदा उसका डाइट चार्ट भी बनवाया है. उसे खाने में बादाम, काजू और अखरोट के साथ काफी अच्छा भोजन खिलाया जाता है. इतना ही नहीं चारे और चनों के साथ इसे दूध तक पिलाया जाता है.