यहां दो बकरों की कीमत एक लाख 99 हज़ार रूपये

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Desh Videsh

यहां दो बकरों की कीमत एक लाख 99 हज़ार रूपये

अज़हर मलिक, काशीपुर। ईद उल जुहा पर को लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा वही बकरा ईद को लेकर जसपुर नगर के ठाकुरद्वारा रोड पर चुंगी के पास बकरों का बाजार सजा। हर बार की भांति इस बार भी जसपुर बाजार में बकरे की खरीद चौक में जसपुर के नहीं बल्कि यूपी के म


यहां दो बकरों की कीमत एक लाख 99 हज़ार रूपये
अज़हर मलिक, काशीपुर। ईद उल जुहा पर को लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा वही बकरा ईद को लेकर जसपुर नगर के ठाकुरद्वारा रोड पर चुंगी के पास बकरों का बाजार सजा।

हर बार की भांति इस बार भी जसपुर बाजार में बकरे की खरीद चौक में जसपुर के नहीं बल्कि  यूपी के मुरादाबाद अफजलगढ़ बिजनौर भोजपुरी धामपुर तक के व्यापारियों  ने हिस्सा लिया इस बार बकरा ईद पर बकरों के मूल्यों में काफी तेजी दिखाई दी।

बाजार में एक बच्चा अपने दो बकरों को सबसे हाई फाई मूल्य में बेचने पर तुला बल्कि बर्करो की कीमत देख लोग हैरान रह गए। दो बकरों की कीमत 1,99,000 बताई। जबकि खरीदारों ने खरीदारों ने उन बकरों की कीमत 110000 लगा दी इससे अनुमान है कि इस बार बकरा ईद पर बकरे रेड में काफी तेजी दिखाई दे रही।